रायपुर: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की प्रक्रिया जोरों से चल रही है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2024-25 को लेकर आरक्षण की प्रक्रिया की जा रही है. इसको लेकर नई समय सारिणी जारी की गई है. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग रायपुर की तरफ से यह समय सारिणी जारी की गई है. इस समय सारिणी के मुताबिक सभी कलेक्टरों को निर्देश दिया गया है कि कि वे इस संशोधित समय सारिणी के मुताबिक आरक्षण प्रक्रिया को नियम के मुताबिक सुनिश्चित करें.
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, आरक्षण से जुड़ी कार्यवाही के बारे में जानिए - RESERVATION PROCESS
छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने है. इसको लेकर आरक्षण की प्रक्रिया चल रही है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 27, 2024, 7:52 PM IST
महासमुंद में नई समय सारिणी जारी: महासमुंद में छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण की कार्रवाई के लिए नई समय सारिणी जारी की गई है. इसके तहत जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच पदों के आरक्षण के लिए सूचना जारी की जाएगी. इसके तहत सूचना का प्रकाशन 3 जनवरी 2025 शुक्रवार को किया जाएगा. 8 जनवरी 2025 से 10 जनवरी 2025 तक आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होगी. कलेक्टर 10 जनवरी 2025 को जानकारी पंचायत के संचालक को भेजेंगे. जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए रिजर्वेशन की जानकारी का प्रकाशन 3 जनवरी 2025 को किया जाएगा. इस पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया 11 जनवरी 2025 तक पूरी कर ली जाएगी.
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में आरक्षण प्रोसेस स्थगित: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में आरक्षण की प्रक्रिया से जुड़ी कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है. इस बारे में ग्रामीण एवं पंचायत विकास विभाग की तरफ से सूचना जारी की गई है. एमसीबी जिले में 28 और 29 दिसंबर 2024 को आरक्षण की प्रक्रिया को पूरा किया जाना था. एमसीबी में जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य एवं पंच पद के प्रवर्गवार रिजर्वेशन के लिए 3 जनवरी 2025 को किया जाएगा. इसके बाद आठ जनवरी 2025 और फिर 10 जनवरी 2025 को रिजर्वेशन की कार्यवाही की जाएगी.