उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

केजीएमयू के डॉक्टरों का शोध ; ऑक्सीजन थेरेपी से मिलेगी रेडिएशन के दुष्प्रभाव से राहत - side effects of radiation

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 7, 2024, 10:35 PM IST

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के प्लास्टिक सर्जरी विभाग और दंत संकाय में हुए शोध के बाद कैंसर मरीजों के इलाज में काफी सुविधा होगी. विशेषज्ञों का दावा है कि आक्सीजन थेरेपी से रेडिएशन के दुष्प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकेगा. Side Effects of Radiation

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ.
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ. (Photo Credit: ETV Bharat)

लखनऊ : दिन-ब-दिन कैंसर से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब कैंसर मरीजों के लिए हायपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी के रूप में नई उम्मीद जगी है. इससे रेडिएशन के दुष्प्रभाव काफी हद तक कम हो जाते हैं. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के प्लास्टिक सर्जरी विभाग और दंत संकाय में हुए शोध में यह बात साबित हुई है. इसे नेशनल जर्नल ऑफ मैक्सिलोफेशियल सर्जरी में प्रकाशित किया गया है.


केजीएमयू प्लास्टिक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार ने बताया कि रेडिएशन से कैंसर को बढ़ाने वाली सेल नष्ट हो जाती हैं, लेकिन इसके दुष्प्रभाव लंबे समय तक रहते हैं. ऐसे में नई तकनीक काफी प्रभावी साबित हो रही है. प्रो. विजय कुमार ने बताया कि ज्यादा मामले सिर और गले वाले कुल कैंसर के मामलों में से एशिया में 57.5 और भारत में 30 फीसदी हैं. इनमें 80 फीसदी से ज्यादा केस मुख कैंसर के हैं. इसकी बड़ी वजह तंबाकू का सेवन है.



प्रो. विजय कुमार के मुताबिक प्लास्टिक सर्जरी विभाग में हायरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी देने के लिए विशिष्ट केबिन तैयार किए गए हैं. इनमें मरीज को बंद कर ऑक्सीजन का प्रवाह दिया जाता है. जिससे रेडिएशन वाले हिस्से पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. अध्ययन में रेडिएशन प्रभावित 42 लोगों को शामिल किया गया. इनकी उम्र 49 से 57 साल के बीच थी. इनमें से 71 फीसदी से ज्यादा पुरुष थे. जनवरी 2022 से अगस्त 2023 के बीच 12 सप्ताह तक इन्हें 15 से 20 मिनट के लिए ऑक्सीजन दी गई. इसमें पाया गया कि मुंह न खुलने, मुंह सूखने, बदबू, घाव बहने, साइनस जैसी समस्याओं पर थेरेपी कारगर साबित हुई.

यह भी पढ़ें : केजीएमयू में शोध : पेट के कीड़ों की वजह से भी होता है माइग्रेन, मस्तिष्क में कैलशिफाइड डॉट बढ़ा देते हैं सीवियर्टी

यह भी पढ़ें : यूके के साथ मिलकर होगा इनवेस्टिगेटिव ट्रीटमेंट, केजीएमयू में शोध के जरिए हो रहा इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details