जगदलपुर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी, सीएम साय करेंगे झंडोत्तोलन - गणतंत्र दिवस की तैयारियां
Republic Day Preparations in Jagdalpur:जगदलपुर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी कर ली गई है. सीएम साय शुक्रवार को लालबाग मैदान में झंडोत्तोलन करेंगे. यही वजह है कि यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
जगदलपुर:बस्तर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. जगदलपुर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सीएम विष्णुदेव साय शिरकत करेंगे. समारोह को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम रिहर्सल भी कर लिया गया है. संवेदनशील क्षेत्रों में सर्चिंग बढ़ा दी गई है.
सीएम करेंगे झंडोत्तोलन: दरअसल, 26 जनवरी को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जगदलपुर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में झंडोत्तोलन करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए जगदलपुर में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. साथ ही नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा सर्चिंग ऑपरेशन तेज कर दिया गया है.
सुरक्षा के किए गए खास इंतजाम: इस बारे में बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि, "डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा बटालियन, बस्तर फाइटर, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी सहित अन्य सुरक्षा बालों के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान बस्तर में चलाया जा रहा है. किसी भी घटना से निपटने के लिए जवान पहले से तैनात रहेंगे. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही बस्तर से लगे अन्य राज्यों की पुलिस से भी बस्तर पुलिस कोऑर्डिनेशन कर रही है. सरहदी इलाकों में सघन जांच के साथ ही बस्तर के सभी थानों और चौकियों में अलर्ट जारी कर दिया गया है."
बता दें की गणतंत्र दिवस की तैयारियों का लालबाग मैदान में अंतिम रिहर्सल किया गया. इस वर्ष परेड की कमान डीएसपी राहुल शर्मा कर रहे हैं, जो 14 टुकड़ी को कमांड करते हुए मार्चपास्ट करेंगे. कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी. विभागों के शासकीय योजनाओं से सम्बंधित झांकी का प्रदर्शन भी किया जाएगा.