औरंगाबाद: देश भर में शुक्रवार को 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. बिहार के अलग-अलग जिलों में भी इसका उत्साह देखा जा रहा है. इस बीच औरंगाबाद के जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में बिहार के शिक्षा मंत्री सह प्रभारी मंत्री आलोक मेहता ने तिरंगा फहराया. इस दौरान उनके साथ डीएम, एसपी और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
'लोकतंत्र के लिए गौरव का दिन': मंत्री आलोक कुमार मेहता ने बताया कि आज का दिन भारतीय लोकतंत्र के लिए गौरव का दिन है. गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है. आज के दिन महादलित टोलों में झंडोतोलन समारोह मनाया जाता है, जो कि वर्तमान बिहार सरकार के न्याय के साथ विकास की विचारधारा को भली भाति दर्शाता है.
अवार्ड देकर किया गया सम्मानित: प्रभारी मंत्री आलोक मेहता ने विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. साथ ही परिवहन विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के लिए चयनित लोगों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया.
औरंगाबाद में प्रभारी मंत्री आलोक मेहता ने फहराया तिरंगा झांकियों का अवलोकन किया:उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, मध निषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा आयोजित झांकियों का अवलोकन किया. साथ ही इन झांकियों में से चयनित झांकियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया.
विकास कार्यों की दी जानकारी: वहीं, इस अवसर पर आलोक कुमार मेहता ने जिले वासियों को सम्बोधित करते हुए राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों और योजनाओं का वर्णन किया. प्रभारी मंत्री आलोक मेहता ने बताया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना-2 के अंतर्गत जिले में विभिन्न विकास कार्य कराया जा रहा हैं.
औरंगाबाद में प्रभारी मंत्री आलोक मेहता ने फहराया तिरंगा योजनाओं की जानकारी दी:उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पेय जल निश्चय योजना के अंतर्गत जिले में कुल 2146 वार्डों तक नल जल का कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है. हर घर पक्की नाली गली (ग्रामीण) योजना के अंतर्गत 2852 वार्ड के लोगों को लाभ दिया गया हैं. शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना के अंतर्गत कुल 396859 घरों में शौचालय निर्मित किया गया है.
इसे भी पढ़े- रोहतास में झंडोत्तोलन, बोले SP- लोगों की सुरक्षा पुलिस की पहली प्राथमिकता