हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस 2025 भिवानी के भीम स्टेडियम में फाइनल रिहर्सल, परेड टुकड़ियों ने किया जोरदार मार्च पास्ट, जाने क्या बोले DC - REPUBLIC DAY 2025

भिवानी भीम स्टेडियम में गणतंत्र दिवस को लेकर अंतिम रिहर्सल की गई. देखें वीडियो

Republic Day 2025
Republic Day 2025 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 24, 2025, 12:48 PM IST

Updated : Jan 24, 2025, 2:44 PM IST

भिवानी:गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर भिवानी के भीम स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह की शुक्रवार को अंतिम रिहर्सल हुई. आखिरी रिहर्सल में भिवानी के उपायुक्त महाबीर कौशिक ने राष्ट्रगान की धुन के साथ ध्वजारोहण किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल के साथ परेड का निरीक्षण किया. रिहर्सल के दौरान विभिन्न स्कूली बच्चों ने देशभक्ति के साथ देश की विभिन्नता में एकता का संदेश संजोए शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. अंतिम रिहर्सल में परेड की टुकड़ियों ने शानदार मार्च पास्ट किया.

गणतंत्र दिवस के लिए रिहर्सल: मार्च पास्ट के दौरान परेड की टुकड़ियों ने मंच के सामने से गुजरते हुए राष्ट्र ध्वज को सलामी दी. इस दौरान विभिन्न स्कूलों द्वारा दी गई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति सभी टुकड़ियों ने मंच के सामने से गुजरते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. भिवानी के उपायुक्त महाबीर कौशिक ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से निषेधाज्ञा के आदेश जारी किए हैं. भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला स्तर पर भीम स्टेडियम, भिवानी तथा उपमंडल स्तर पर आयोजित किए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह स्थलों के दो किलोमीटर की परिधि में पाबंदियां लगाई गई है.

'आदेशों की उल्लंघना करना पड़ेगा भारी': उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है कि जिला में कानून व्यवस्था सामान्य रूप से बनी रहे और कोई भी व्यवधान उत्पन्न न हो. उपरोक्त आदेशों की उल्लंघना में अगर कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के तहत दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Republic Day 2025 (Etv Bharat)

अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन: भिवानी के उपायुक्त महाबीर कौशिक ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी. जिसके लिए बच्चों ने पूरी मेहनत से तैयारियां की. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके इसलिए वाहनों की जांच सहित जिला भर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:गणतंत्र दिवस को लेकर हाई अलर्ट पर पुलिस प्रशासन, सिरसा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

ये भी पढ़ें:भिवानी की सरपंच कमला देवी को मिला गणतंत्र दिवस समारोह 2025 का आमंत्रण, देश भर के 500 बेहतरीन पंचायत प्रतिनिधियों को आया है बुलावा

Last Updated : Jan 24, 2025, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details