दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने गणतंत्र दिवस परेड को लेकर जारी की एडवायजरी - REPUBLIC DAY 2025

दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों के लिए एडवायजरी जारी की.जानें कौन से मार्ग रहेंगे डायवर्ट

वाहन चालकों के लिए आज से आने वाले दो दिन मुश्किल भरे होंगे
वाहन चालकों के लिए आज से आने वाले दो दिन मुश्किल भरे होंगे (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 22, 2025, 2:06 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा से दिल्ली में वाहन चालकों के लिए आज से आने वाले दो दिन मुश्किल भरे होंगे. जहां दिल्ली चुनाव के कारण दिग्गज नेताओं की चुनावी रैली और रोड शो और 26 जनवरी परेड के चलते मार्गों पर लगे प्रतिबंध और ऑटो एक्सपो जैसे आयोजनों के कारण जाम लगने के आसार हैं. वहीं गणतंत्र दिवस समारोह के कारण नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. एडवाइजरी के अनुसार मालवाहक वाहन चालकों से अपील की गई है कि 22 जनवरी रात 10 बजे से 23 जनवरी को रिहर्सल खत्म होने तक और 25 जनवरी रात 10 बजे से गणतंत्र दिवस कार्यक्रम खत्म होने तक दिल्ली की सीमा में प्रवेश न करें. ये पूरी तरह से वर्जित रहेगा.

ट्रैफ़िक मार्गों पर प्रतिबंध:ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, यह आदेश जरूरी सामान वाले वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों पर लागू होंगे. डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने बताया कि मालवाहक और भारी वाहनों को रोकने के लिए अलग-अलग प्वाइंट पर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. डायवर्जन के समय आपातकालीन वाहनों को नहीं रोका जाएगा.

डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने ट्रैफिक के बारे में जानकारी दी (ETV Bharat)

एडवाइजरी के अनुसार डायवर्जन

  • चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली से होकर अन्य राज्य को जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
  • डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली से होकर जाने वाले वाहन डीएनडी टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
  • कालिंदी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहा से डायवर्ट किए जाएंगे, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.

डीसीपी ट्रैफ़िक लखन सिंह यादव ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर किसी और राज्यों में जाने वाले वाहन फलैदा कट, रबुपुरा से सर्विस रोड होकर, गलगोटिया, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी से होते हुए पुश्ता तिराहे से होंडा सीएल चौक से कस्बा कासना से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.

ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details