राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा पूरा देश, उदयपुर में सीएम भजनलाल ने सर्किट हाउस में फहराया तिरंगा - REPUBLIC DAY 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर के सर्किट हाउस में झंडा फहराया.

सीएम ने फहराया तिरंगा
सीएम ने फहराया तिरंगा (फोटो ईटीवी भारत उदयपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 26, 2025, 9:34 AM IST

Updated : Jan 26, 2025, 12:05 PM IST

उदयपुर. पूरे देश में आज गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. राजस्थान के उदयपुर में भी राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर के सर्किट हाउस में ध्वजारोहण किया. सीएम भजनलाल ने नगर निगम स्थित शहीद स्मारक पर शहीद जवानों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे. स्टेडियम में राज्यपाल ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे.

मुख्य समारोह महाराणा भूपाल स्टेडियम में आयिजित किया जा रहा है. इसमें राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी लेंगे. राज्यपाल के संबोधन उपरान्त राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चयनित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) सचिन मित्तल तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंटेलीजेंस, हाल निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी एस.सेंगाथिर को राज्यपाल की ओर से प्रशस्ति पत्र व पदक से सम्मानित किया जाएगा.

पढ़ें: 10 साल बाद उदयपुर में मनेगा राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, सांस्कृतिक गौरव और आपणो अग्रणी राजस्थान की दिखेगी झलक

इसके पश्चात लोक कलाकारों तथा स्कूली बच्चों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी. पुलिस की घुड़सवारी विंग की ओर से घुड़सवारी शो प्रस्तुत किया जाएगा. आर्मी, सेंट्रल बैण्ड तथा दो विद्यालयों की टीमों द्वारा बैंडवादन किया जाएगा. इसके पश्चात 6 विभागों और 11 जिलों की झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी बता दें राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह दस साल बाद इस बार फिर से उदयपुर में हो रहा है. इसमें शामिल होने के लिए राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को ही उदयपुर पहुंच गए थे.

Last Updated : Jan 26, 2025, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details