उदयपुर. पूरे देश में आज गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. राजस्थान के उदयपुर में भी राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर के सर्किट हाउस में ध्वजारोहण किया. सीएम भजनलाल ने नगर निगम स्थित शहीद स्मारक पर शहीद जवानों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे. स्टेडियम में राज्यपाल ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे.
मुख्य समारोह महाराणा भूपाल स्टेडियम में आयिजित किया जा रहा है. इसमें राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी लेंगे. राज्यपाल के संबोधन उपरान्त राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चयनित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) सचिन मित्तल तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंटेलीजेंस, हाल निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी एस.सेंगाथिर को राज्यपाल की ओर से प्रशस्ति पत्र व पदक से सम्मानित किया जाएगा.