हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कर्तव्य पथ पर दिखेगी चंडीगढ़ की झांकी, विकास की उड़ान भरेगी "तितली" - REPUBLIC DAY 2025

गणतंत्र दिवस में 26 जनवरी को दस साल बाद चंडीगढ़ की झांकी राजपथ पर दिखाई जाएगी जिसे कड़ी मेहनत से तैयार किया गया है.

Republic Day 2025
Republic Day 2025 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 25, 2025, 1:38 PM IST

Updated : Jan 25, 2025, 6:46 PM IST

चंडीगढ़:गणतंत्र दिवस 2025 में 10 साल बाद 26 जनवरी को सिटी ब्यूटीफुल की झांकी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर नजर आएगी. यूटी प्रशासन ने स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास थीम पर झांकी तैयार कर ली है. इस बार की झांकी के लिए चंडीगढ़ सेक्टर-10 के आर्ट कॉलेज के प्रोफेसर्स की ओर से पिछले तीन महीने से लगातार मेहनत करते हुए इस झांकी को तैयार किया गया है.

पीएम का सपना होगा साकार: इस बार भारत, विरासत और विकास की थीम को देखते हुए अक्टूबर से ही तैयारियां तेज कर दी गई थी. जिसके लिए चंडीगढ़ के आर्ट कॉलेज के प्रोफेसर की ओर से कई तरह के डिजाइन पर काम किया गया. अंत में एक निजी कंपनी की मदद से इस झांकी को रूपरेखा दी गई. थीम में दिखाया गया है कि यहां जापानी गार्डन, नेक चंद का रॉक गार्डन, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट जैसी संरचनाएं है. ये शहर मॉडल सोलर सिटी बन रहा है, यह पीएम का सपना भी है.

कर्तव्य पथ पर दिखेगी चंडीगढ़ की झांकी (Etv Bharat)

कड़ी मेहनत से तैयार हुई झांकी:चंडीगढ़ के गवर्नमेंट आर्ट कॉलेज सेक्टर-10 के ऐसोसिएट प्रोफेसर राजेश शर्मा प्रोफेसर आनंद शर्मा और प्रोफेसर अंजलि अग्रवाल की दिशा-निर्देश के चलते पिछले 4-5 महीने से झांकी बनाने को लेकर काम चल रहा था. इस बार की झांकी में जहां दिल्ली से एक विशेष टीम भी काम कर रही थी. चंडीगढ़ की विरासत को दर्शाते हुए इस बार की झांकी में एक बड़ी तितली बनाई गई है. जो शहर के विकास को उड़ान की तरफ दर्शाती है.

Republic Day 2025 (Etv Bharat)

बता दें कि सिटी ब्यूटीफुल के सेक्टर-17 परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. जिसमें चंडीगढ़ पुलिस अपनी उपलब्धियां दिखाएगी और इसके अलावा, स्कूली बच्चों द्वारा तरह-तरह के रंगारंग कार्यक्रम पेश किए जाएंगे. इस संबंध में चंडीगढ़ पुलिस और प्रशासन ने बीते दिन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 26 जनवरी तक शहर में नो-फ्लाई जोन घोषित कर दिया है.

पीएम का सपना होगा साकार (Etv Bharat)
CHANDIGARH TABLEAU ON RAJPATH (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें:26 जनवरी से हरियाणा में दौड़ेंगी Hi-Tech Ev बसें, सीट के पास होगा पैनिक बटन, बजने लगेगा अलार्म

ये भी पढ़ें:गणतंत्र दिवस 2025 भिवानी के भीम स्टेडियम में फाइनल रिहर्सल, परेड टुकड़ियों ने किया जोरदार मार्च पास्ट, जाने क्या बोले DC

Last Updated : Jan 25, 2025, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details