रांची:राजधानी रांची केभगवान बिरसा मुंडा स्मृति पार्क की खूबसूरती में चार चांद लग गया है. इसकी वजह है स्टील से बना "BILLION IMPRESSIONS". इस डिजाइन को रांची में स्थापित करने के लिए टाटा स्टील ने साल 2022 में ही घोषणा कर दी थी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिरसा मुंडा पार्क में इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री हफीजुल हसन, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री दीपक बिरुआ, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अरवा राजकमल, टाटा स्टील के सीईओ-सह-प्रबंध निदेशक टीवी नरेन्द्रन समेत राज्य सरकार और टाटा स्टील के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ तस्वीर भी खिंचवाई गई.
क्या होता है बिलियन इंप्रेशंस
दरअसल, यह एक डिजाइन है. एआर जयकांत जेके और नामदेव तल्लुरू ने बनाया था. इस डिजाइन को नोशंस ऑफ इंडिया और टाटा स्टील ने एक अंतराष्ट्रीय डिजाइन प्रतियोगिता में विजेता घोषित किया था. तभी साल 2022 में टाटा स्टील ने इस बात की घोषणा की थी कि इस डिजाइन को रांची में स्थापित किया जाएगा. यह डिजाइन अंगूठे की छाप की तरह दिखता है. यह अलग-अलग भाग में बना है, जो अलग होते हुए भी ऊपरी भाग में एक दूसरे को जोड़ता प्रतीत होता है. बाएं ओर की छाप 'अतीत' को जबकि दाएं ओर बना छाप 'भविष्य' को दर्शाता है.