राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में मिला चिंकारा का अवशेष, वन्यजीव प्रेमी ने की कार्रवाई की मांग

Remains of Chinkara deer found in Jaisalmer, जैसलमेर के पोकरण क्षेत्र में चिंकारा हिरण के शिकार का मामला सामने आया है. वहीं, वन्यजीव प्रेमियों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है.

Remains of Chinkara deer found in Jaisalmer
Remains of Chinkara deer found in Jaisalmer

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 19, 2024, 10:06 PM IST

पोकरण.क्षेत्र में चिंकारा हिरण के शिकार करने का मामला सामने आया है. वन्यजीव प्रेमियों ने शिकार की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. वहीं, शिकार की सूचना के बाद से ही वन्यजीव प्रेमी खासा आक्रोशित हैं और मौके पर जालोर, सांचौर, बाड़मेर और जैसलमेर जिले से वन्यजीव प्रेमी पहुंचे, जिन्होंने आरोपियों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई की मांग की. वहीं, अधिकारियों का कहना है कि आर्मी रेंज इलाके में हिरण का शिकार हुआ है. मिले अवशेष के आधार पर जांच की जाएगी‌ और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

वहीं, इस मामले में रामदेवरा थानाधिकारी परमित चौहान ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि शिकारियों ने हाल में शिकार किया है. उन्होंने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आर्मी रेंज इलाके में चिंकारों का शिकार हुआ है. अवशेष के आधार पर जांच की जाएगी और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें -जैसलमेर में चिंकारा हिरण के शव मिलने का सिलसिला जारी, 2 दिनों में मिले 13 शव...सोलर कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज

10 से 11 चिंकारा हिरण के मिले अवशेष : बता दें कि इस क्षेत्र में कई बार शिकारियों ने चिंकारा हिरण को अपना शिकार बनाया है. वन्यजीव प्रेमियों के मुताबिक आर्मी रेंज प्रतिबंधित इलाके में चिंकारा हिरणों के 10 से 11अवशेष मिले हैं. कुछ अवशेष के पास खून के धब्बे भी दिखाई दिए. अब इस पूरे मामले की जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. पिछले दिनों गांव में चिंकारा का शिकार हुआ था. उसके बाद अब आर्मी रेंज में चिंकारा हिरणों के अवशेष मिले हैं. इस दौरान हनुमाना राम जंवर, मोहनलाल कड़वासरा आरवा, पीराराम धायल, प्रवीण पिटीआई, ओमप्रकाश पंवार, पाबूराम भादू और पोकर राम जाणी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details