मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में धार्मिक पर्यटन ने पकड़ी रफ्तार, महाकाल लोक ने दिखाई राह, अब इन जगहों पर फोकस - MP Religious Tourism - MP RELIGIOUS TOURISM

मध्यप्रदेश में धार्मिक स्थलों को विशेष परियोजनाओं के जरिए संवारा गया. अब इसका असर दिखने लगा है. प्रदेश में धार्मिक पर्यटन ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. एक साल में महाकाल लोक देखने ही एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे. महाकाल लोक से अधिकांश पर्यटक ओंकारेश्वर और महेश्वर पहुंच रहे हैं. इससे उत्साहित सरकार ने अन्य धार्मिक स्थलों के विकास की रूपरेखा भी तैयार कर ली है.

MP Religious Tourism
महाकाल लोक की सफलता से सरकार उत्साहित (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 27, 2024, 1:55 PM IST

इंदौर।मध्य प्रदेश में धार्मिक स्थलों का तेजी से विकास होने से धार्मिक पर्यटन रफ्तार पकड़ रहा है. उज्जैन में महाकाल लोक के कारण देश-विदेश से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सवा करोड़ तक पहुंच गई है. इंदौर के खजराना मंदिर, महेश्वर, ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ी है. इसके साथ ही मांडू, खजुराहो, ओरछा समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर भी सैलानियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसी को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार पर्यटन की संभावनाओं को लेकर नए-नए क्षेत्र विकसित करने पर जोर दे रही है.

एक साल में महाकाल लोक देखने पहुंचे एक करोड़ से ऊपर

महाकाल लोक निर्माण के बाद उज्जैन पहुंचने वालों की संख्या 2023 में 1 करोड़ 12 लाख हो गई है, जो 2022 में मात्र 32 लाख थी. महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की एक रिपोर्ट के अनुसार यहां जो संख्या 4 साल पहले 25000 श्रद्धालुओं की थी, वह 2022 में ही एक लाख तक पहुंच चुकी थी, लेकिन अब यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या एक करोड़ से ऊपर है. उज्जैन में महाकाल मंदिर के अलावा कालभैरव, मंगलनाथ, सान्दीपनी आश्रम और रामघाट जैसे धार्मिक पर्यटन स्थल पर भी श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है.

हेमेंद्र सिंह जादौन अध्यक्ष ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन (ETV BHARAT)
एक साल में महाकाल लोक देखने पहुंचे एक करोड़ से ऊपर (ETV BHARAT)

पश्चिमी मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या

उज्जैन के साथ ही इंदौर में खजराना गणेश मंदिर और महेश्वर और ओंकारेश्वर भी श्रद्धालुओं के पहुंचने के कारण पश्चिम मध्य प्रदेश में तीनों स्थलों श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ी है. खजराना गणेश मंदिर में इस गणेश उत्सव में श्रद्धालुओं की संख्या 15 लाख तक पहुंच गई. खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट बताते हैं "महाकाल लोक बनने के बाद खजराना मंदिर में उज्जैन से लौटने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में 40 फ़ीसदी का इजाफा हुआ है. गणेश उत्सव के दौरान यहां प्रतिदिन मंदिर पहुंचने वालों की संख्या करीब 1 लाख रही."

महाकाल लोक से महेश्वर व ओंकारेश्वर पहुंच रहे श्रद्धालु

यही स्थिति महेश्वर और ओंकारेश्वर की है. महाकाल लोक से खजराना, महेश्वर और ओंकारेश्वर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है. इधर, मांडव में भी बढ़ती सैलानियों की संख्या के चलते पर्यटन विभाग मांडव के लिए भी कार्ययोजना तैयार कर रहा है. पर्यटन निगम की एमडी विदिशा मुखर्जी के मुताबिक "मांडव में जल्द ही टेंट सिटी विकसित की जा रही है. जिससे सैलानियों को सुविधाजनक लॉजिंग-बोर्डिंग की व्यवस्था की जा सके. इसके अलावा अन्य पर्यटन केद्रों के लिए भी विकास आधारित योजना तैयार की गई है, जिसमें होमस्टे और जल पर्यटन भी शामिल है."

ये खबरें भी पढ़ें...

महाकाल लोक की तरह विकसित होगा खजराना गणेश मंदिर, मास्टर प्लान तैयार, जानिए-क्या-क्या सुविधाएं बढ़ेंगी

बजरंगबली के भक्त हो जाएं खुश, भोपाल में बनेगा हनुमान लोक कॉरिडोर, 100 करोड़ रुपये होंगे खर्च

सरकार का फोकस धार्मिक पर्यटन पर

महाकाल लोक की सफलता के बाद मध्य प्रदेश सरकार अब नए सिरे से तीन और धार्मिक पर्यटन स्थल विकसित करने की योजना बना रही है. जिसमें सलकनपुर में देवीलोक, छिंदवाड़ा में हनुमान लोक और ओरछा में राम राजा लोक विकसित किया जा रहा है. इसके अलावा नर्मदा परिक्रमा और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण होमस्टे को भी विकसित करने के प्रयास हो रहे हैं. राज्य सरकार ने हाल ही में पीएम हवाई पर्यटन सेवा की शुरुआत की है, जो भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली और खजुराहो को कनेक्ट करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details