उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PCS अफसर रामजी शरण का निलंबन समाप्त, ECI की संस्तुति के बाद हुए थे सस्पेंड - ADM Ramji Sharan Suspension case - ADM RAMJI SHARAN SUSPENSION CASE

ADM Ramji Sharan Suspension case, revoked पीसीएस अधिकारी रामजी शरण शर्मा का निलंबन समाप्त कर दिया गया है. उनकी निलंबन वापसी का आदेश जारी कर दिया गया है. रामजी शरण शर्मा की तैनाती को लेकर अलग से आदेश जारी किए जाएंगे.

Etv Bharat
PCS अफसर रामजी शरण का निलंबन समाप्त (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 29, 2024, 9:28 PM IST

Updated : Jul 29, 2024, 9:41 PM IST

देहरादून: भारत निर्वाचन आयोग की संस्तुति पर निलंबित होने वाले पीसीएस अधिकारी रामजी शरण शर्मा को शासन ने राहत दी है. हैरत की बात यह है कि रामजी शरण शर्मा ने शासन के ही फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन इस बात को दरकिनार करते हुए 2 महीने के भीतर ही चार्टशीट देने से लेकर जांच पूरी करने और निलंबन आदेश वापस लेने तक की कार्रवाई को पूरा कर लिया गया है. भारत निर्वाचन आयोग को निलंबन वापस लेने से पहले जानकारी दी गई. इस पर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है. CEO कार्यालय से निलंबन वापसी से पहले भारत निर्वाचन आयोग को ऐसी कोई सूचना नहीं दी गयी.

देहरादून में लोकसभा चुनाव के दौरान अपने दायित्वों का पालन नहीं करने, चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने समेत जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों का पालन न करते हुए उनके साथ गलत व्यवहार करने जैसे गंभीर आरोपों को लेकर निलंबित किए गए पीसीएस अधिकारी रामजी शरण शर्मा को दो महीने के भीतर ही राहत दे दी गई है. यह स्थिति तब है जब रामजी शरण शर्मा ने शासन के निलंबन के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.

रामजी शरण शर्मा को 1 जून 2024 को लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के बीच में ही देहरादून के एडीएम पद से हटाते हुए निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद अपर मुख्य सचिव कार्मिक ने निलंबित अधिकारी को आरोपो के क्रम में चार्जशीट भी जारी कर दी थी. खास बात यह है कि चार्ज शीट जारी होने के बाद आरोपो के विभिन्न बिंदुओं पर जांच की गई. जांच रिपोर्ट में जिला निर्वाचन अधिकारी के स्तर पर लगाए गए आरोप गलत पाए गए. खास बात यह है कि पीसीएस अधिकारी के निलंबन से जुड़े इस पूरे मामले को 2 महीने के भीतर ही अंतिम निर्णय तक पहुंचा दिया.

पीसीएस अधिकारी रामजी शरण शर्मा के पक्ष में पीसीएस संगठन ने अपर मुख्य सचिव कार्मिक से लेकर मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री दरबार तक भी गुहार लगाई थी. इसके बाद रामजी शरण हाईकोर्ट
पहुंच गए. यहां से उन्हें कोई राहत नहीं मिली. बहरहाल, अब शासन ने जांच पूरी करने के बाद निलंबन वापसी का आदेश जारी कर दिया है. रामजी शरण शर्मा की तैनाती को लेकर अलग से आदेश जारी किए जाएंगे.

भारत निर्वाचन आयोग की संस्तुति पर पीसीएस अधिकारी रामजी शरण शर्मा को निलंबित किया गया था, ऐसे में निलंबन वापसी से पहले भारत निर्वाचन आयोग के संज्ञान में शासन ने इस पूरे मामले को लाया या नहीं इस पर स्थित स्पष्ट नहीं हो पाई है. ईटीवी भारत के पास मौजूद जानकारी के अनुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से निलंबन वापसी के इस आदेश को लेकर पूर्व में कोई भी जानकारी भारत निर्वाचन आयोग को नहीं दी गई है. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की संस्तुति के बाद हुई कार्रवाई पर शासन का निलंबन वापसी का यह फैसला अब मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से भारत निर्वाचन आयोग को भेजे जाने की बात भी सामने आई है.

पढ़ें-सस्पेंशन के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे रामजी शरण, दाखिल की याचिका, 31 जुलाई को शासन रखेगा पक्ष - ADM Ramji Sharan Suspension case

पढे़ं-निलंबित अफसर रामजी शरण के समर्थन में आया एसोसिएशन, PCS अफसरों ने ACS कार्मिक से निलंबन वापस लेने की उठायी मांग - ADM Ramji Sharan Suspension case

पढे़ं-देहरादून में ADM पद का विवादों से रहा नाता, पहले भी हटाये गये कई अधिकारी, अब PCS रामजी शरण की बढ़ी मुसीबतें - Dehradun ADM controversial post

Last Updated : Jul 29, 2024, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details