नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर जाने वाली सड़क पर बनी 6 लेन फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. इस मौके पर दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल, सीएम आतिशी और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. आतिशी ने पीडब्ल्यूडी अधिकारी और स्थानीय लोगों क़ो फ्लाईओवर के उद्घाटन की बधाई दी.
सीएम आतिशी ने कहा कि करीब सवा दो किलोमीटर का यह फ्लाईओवर लोगों को जाम से मुक्ति दिलाएगा. उन्होंने बताया कि आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर तक जाने वाली सड़क पर तीन रेड लाइट था. जिसकी वजह से लोगों को घंटो जाम से जूझना पड़ता था. लेकिन अब लोगों को एक घंटा लगने वाली जाम से राहत मिलेगी. घंटे का सफर चंद मिनट में पूरा हो जाएगा, इससे पूर्वी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली में रहने वाले लोगों को बहुत फायदा होगा.
"आज आनंद विहार और अप्सरा बॉर्डर के बीच फ्लाईओवर का उद्घाटन किया गया. यह इलाका पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली के ट्रैफिक की दृष्टि से सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में से एक है. पीक ट्रैफिक ऑवर्स के दौरान यहां से क्रॉस करने में घंटों लग जाते थे और इससे लोगों को लगातार परेशानी होती थी. आज हम इस फ्लाईओवर का उद्घाटन कर रहे हैं.इससे पूरे इलाके में ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान होगा. पेट्रोल और डीजल की भी बचत होगी. शहर को प्रदूषित करने वाले कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में भी कमी आएगी"- आतिशी, सीएम दिल्ली