नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय और जामिया के बाद अब जेएनयू ने भी सीयूईटी के माध्यम से अपने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. दाखिले के इच्छुक छात्र 12 अगस्त तक पंजीकरण कर सकते हैं. पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जेएनयू द्वारा दाखिले की सूची जारी की जाएगी. सूची में छात्रों द्वारा भरी गई कोर्स की वरीयताओं के आधार पर सीट आवंटित होगी.
सीट आवंटित होने के बाद छात्र-छात्राएं अपने 12वीं तक के दस्तावेज और आरक्षण प्रमाण पत्र लगाकर के अपना दाखिला ले सकेंगे. विश्वविद्यालय की ओर से दाखिले के लिए दस्तावेजों की जांच होने के बाद विद्यार्थी फीस जमा कर अपना दाखिला सुनिश्चित कर सकेंगे.
जेएनयू में स्नातक कोर्सेज में करीब 700 सीटें हैं, जिनमें बीएससी आयुर्वेदा भी शामिल है. बीएससी आयुर्वेदा में दाखिले के लिए 12वीं कक्षा में बायोलॉजी होना अनिवार्य है. साथ ही बायोलॉजी से सीयूईटी यूजी भी पास होना चाहिए. जेएनयू में स्नातक कोर्सेज में अधिकतर लैंग्वेज वाले कोर्स हैं. इनमें मुख्य रूप से विदेशी भाषाएं शामिल हैं. इनमें रशियन, जर्मन, स्पेनिश, चाइनीज़, जैपनीज, कोरियन, पर्शियन, अरेबिक और पश्तो भाषा शामिल है.