दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DU UG Admission: ECA और स्पोर्ट्स कैटेगरी में एडमिशन के लिए इस महीने नहीं जारी होगी लिस्ट, जानें क्यों - DU UG Admission 2024 - DU UG ADMISSION 2024

दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र ईसीए और स्पोर्ट्स कोटे में दाखिलों के लिए सीट आवंटन सूची का इंतजार कर कर रहे हैं. कुलसचिव का कहना है कि 22 अगस्त को ट्रायल खत्म हो गया. अब कॉलेज ट्रायल में पास हुए छात्र-छात्राओं का अंक विश्वविद्यालय को भेजेंगे.

delhi news
ईसीए और स्पोर्ट्स कोटे में दाखिला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 25, 2024, 6:53 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में चल रही स्नातक कोर्सेज की दाखिला प्रक्रिया के अंतर्गत एक्सट्रा करिकुलम एक्टिविटीज (ईसीए) और स्पोर्ट्स कोटे के दाखिले के लिए ट्रायल की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. डीयू के कॉलेजों में प्रत्येक कोर्स की पांच प्रतिशत सीटें ईसीए और स्पोर्ट्स कोटे के दाखिले के लिए आरक्षित हैं. अब ट्रायल देने वाले अभ्यर्थियों को इस बात का इंतजार है कि आखिर ईसीए और स्पोर्ट्स कोटे के दाखिलों के लिए सीट आवंटन सूची कब जारी होगी.

वहीं, डीयू के कुलसचिव डॉ. विकास गुप्ता ने बताया कि अभी 22 अगस्त को ट्रायल खत्म हुए हैं. अब ट्रायल के लिए नोडल सेंटर बनाए गए कॉलेज ट्रायल में पास हुए छात्र-छात्राओं को मिले अंकों की सूची तैयार करके विश्वविद्यालय को भेजेंगे. उसके बाद विश्वविद्यालय ईसीए और स्पोर्ट्स कैटेगरी वाले विद्यार्थियों के ट्रायल में प्राप्त अंकों और उनके 12वीं में प्राप्त अंकों को देखते हुए उनकी कॉलेज और कोर्स की वरीयताओं के आधार पर सीट आवंटन सूची तैयार करेगा. इसके बाद यह सूची जारी की जाएगी.

कुलसचिव ने बताया कि इस सूची को आने में अभी समय लगेगा, क्योंकि पहले हमारा फोकस स्नातक की दूसरी सूची जारी करके उसके दाखिलों को निपटाने पर है. उन्होंने बताया कि संभवतः सितंबर के पहले सप्ताह में ईसीए और स्पोर्ट्स कैटेगरी के दाखिलों की सूची जारी होगी. उसके बाद इन दोनों कोटे के दाखिले शुरू हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें:DU के टॉप टेन कॉलेजों में अब भी है दाखिले का मौका, जानिए किस कोर्स और श्रेणी में खाली बची हैं सीटें

इसके बाद इन सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. करीब चार दिन तक यह प्रक्रिया चलेगी. अगर दूसरी सूची में भी सीटें खाली बचती हैं तो फिर एक तीसरी सूची जारी की जाएगी. बता दें, डीयू में स्नातक दाखिले के लिए 68 कॉलेजों और 79 कोर्सेज में कुल 71,600 सीटें हैं. इनमें से पहली सूची में 65843 सीटें भर गई थीं. उसके बाद बची हुई 6100 सीटों के लिए अब दूसरी सूची जारी करने की तैयारी है. दोनों सूची में दाखिले की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 29 अगस्त से डीयू द्वारा स्नातक का नया सत्र शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:दिल्ली HC ने सेंट स्टीफेंस कॉलेज एडमिशन मामले में 6 छात्रों को दी अंतरिम राहत, आज खुलेगी फीस विंडो

ABOUT THE AUTHOR

...view details