नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में चल रही स्नातक कोर्सेज की दाखिला प्रक्रिया के अंतर्गत एक्सट्रा करिकुलम एक्टिविटीज (ईसीए) और स्पोर्ट्स कोटे के दाखिले के लिए ट्रायल की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. डीयू के कॉलेजों में प्रत्येक कोर्स की पांच प्रतिशत सीटें ईसीए और स्पोर्ट्स कोटे के दाखिले के लिए आरक्षित हैं. अब ट्रायल देने वाले अभ्यर्थियों को इस बात का इंतजार है कि आखिर ईसीए और स्पोर्ट्स कोटे के दाखिलों के लिए सीट आवंटन सूची कब जारी होगी.
वहीं, डीयू के कुलसचिव डॉ. विकास गुप्ता ने बताया कि अभी 22 अगस्त को ट्रायल खत्म हुए हैं. अब ट्रायल के लिए नोडल सेंटर बनाए गए कॉलेज ट्रायल में पास हुए छात्र-छात्राओं को मिले अंकों की सूची तैयार करके विश्वविद्यालय को भेजेंगे. उसके बाद विश्वविद्यालय ईसीए और स्पोर्ट्स कैटेगरी वाले विद्यार्थियों के ट्रायल में प्राप्त अंकों और उनके 12वीं में प्राप्त अंकों को देखते हुए उनकी कॉलेज और कोर्स की वरीयताओं के आधार पर सीट आवंटन सूची तैयार करेगा. इसके बाद यह सूची जारी की जाएगी.
कुलसचिव ने बताया कि इस सूची को आने में अभी समय लगेगा, क्योंकि पहले हमारा फोकस स्नातक की दूसरी सूची जारी करके उसके दाखिलों को निपटाने पर है. उन्होंने बताया कि संभवतः सितंबर के पहले सप्ताह में ईसीए और स्पोर्ट्स कैटेगरी के दाखिलों की सूची जारी होगी. उसके बाद इन दोनों कोटे के दाखिले शुरू हो जाएंगे.