संभल:अगर आप माल वाहन गाड़ियां चल रहे हैं तो सावधान हो जाइए. क्योंकि अब परिवहन विभाग की नजर उन सभी माल वाहक गाड़ियों पर है, जिन्होंने विभाग का बकाया जमा नहीं किया है. विभाग ऐसे वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. संभल जिले में 2100 ऐसे माल वाहन है, जिनके ऊपर परिवहन विभाग का करीब डेढ़ करोड़ रुपया बकाया है. विभाग ने अब इन सभी वाहन मालिकों को नोटिस दिया है. एक सप्ताह के भीतर बकाया जमा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी. वही जिले के फिटनेस फेल 122 स्कूली वाहनों के खिलाफ भी विभाग का हंटर चलेगा.
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन डॉक्टर प्रवेश कुमार सरोज ने बताया कि जिले में 2100 ऐसे माल वाहन हैं, जिनके ऊपर विभाग का करीब डेढ़ करोड़ रुपये बकाया है. इन सभी वाहनों पर विभाग का पिछले 5 साल का बकाया चल रहा है. एआरटीओ डॉ प्रवेश कुमार सरोज ने बताया कि इन सभी गाड़ी मालिकों को नोटिस जारी किया गया है. अगर एक सप्ताह के भीतर बकाया भुगतान जमा नहीं कराया गया तो वाहनों की आरसी जारी की जाएगी. आदेशों के तहत पालन नहीं करने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी. ऐसे सभी माल वाहनों को सड़कों पर नहीं चलने दिया जाएगा, जिन पर विभाग का बकाया है.
2100 माल वाहनों पर के खिलाफ परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ करोड़ का बकाया जमा नहीं करने पर थमाए नोटिस - Regional Transport Office
संभल जिले में बड़ी संख्या में माल ढोने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है. वाहन मालिकों को नोटिस जारी कर बकाया जमा करने को कहा गया है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 6, 2024, 7:54 PM IST
उन्होंने बताया कि जिले भर में 122 स्कूली वाहन है, जिनकी फिटनेस फेल है. इन सभी स्कूली वाहनों के मालिकों को का नोटिस दिया गया है. नोटिस का जवाब नहीं देने वाले स्कूली वाहनों का रजिस्ट्रेशन निलंबित किया जाएगा. बाद में चालान की कार्रवाई करते हुए गाड़ियों के संचालन पर रोक लगाई जाएगी. अगर फिटनेस फेल वाहन सड़क पर चलते मिले तो उन्हें सीज़ किया जाएगा. उधर सहायक संभागीय परिवहन विभाग की ओर से जारी किए गए नोटिस को लेकर सभी वाहन मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है.