ETV Bharat / state

बरेली में छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने दो भाइयों को बेरहमी से पीटा,  4 नामजद, 44 अज्ञात पर मुकदमा - MOLESTATION IN BAREILLY

Molestation in Bareilly : घटना से इलाके में तनाव की स्थिति. मौके पर पुलिस फोर्स तैनात.

छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने दो भाइयों को पीटा.
छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने दो भाइयों को पीटा. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 27, 2024, 11:30 AM IST

Updated : Nov 27, 2024, 1:32 PM IST

बरेली : मीरगंज में सिंधौली रोड पर मंगलवार रात महिलाओं से छेड़खानी का विरोध करने पर डेयरी संचालक और उसके भाई पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया. लात-घूसों और लाठी डंडों की मार से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. शोर सुनकर आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस किसी तरह दोनों को भीड़ से बचाकर अस्पताल ले गई. जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मामले में चार नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. हमले का एक वीडियो भी सामने आया है.

बरेली में महिलाओं से छेड़खानी के विरोध में मारपीट. (Video Credit : ETV Bharat)



बताया गया कि मीरगंज थाना क्षेत्र के जाम गांव निवासी मनोज अपने भाई प्रमोद के साथ रात 9 बजे अपनी डेयरी बंद कर कस्बे से गांव लौट रहे थे. सिंधौली चौराहे पर रहीस कुरैशी अपने साथियों के साथ महिलाओं से अभद्रता और छेड़खानी कर रहा था. इस पर मनोज और प्रमोद ने रहीस को ऐसा करने से टोका तो वे भड़क गए और मारपीट शुरू कर दी. साथ ही रहीस ने फोन करके अपने पक्ष के कई लोगों को भी मौके पर बुला लिया. थोड़ी देर में अयान कुरैशी, कयूम कुरैशी, समीर कुरैशी और करीब 40 अन्य लोग वहां पहुंच गए और मनोज और प्रमोद पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों भाईयों को दबंगों से बचाकर अस्पताल पहुंचाया.

थाना प्रभारी सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया कि महिलाओं से छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट का मामला सामने आया है. घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है. चार नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : कानपुर में गर्भवती और उसकी सहेलियों से छेड़छाड़, विरोध करने पर दबंगों ने पीटा

यह भी पढ़ें : मनचलों पर सख्त योगी सरकार, छेड़छाड़ करने वालों के लगेंगे पोस्टर

बरेली : मीरगंज में सिंधौली रोड पर मंगलवार रात महिलाओं से छेड़खानी का विरोध करने पर डेयरी संचालक और उसके भाई पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया. लात-घूसों और लाठी डंडों की मार से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. शोर सुनकर आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस किसी तरह दोनों को भीड़ से बचाकर अस्पताल ले गई. जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मामले में चार नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. हमले का एक वीडियो भी सामने आया है.

बरेली में महिलाओं से छेड़खानी के विरोध में मारपीट. (Video Credit : ETV Bharat)



बताया गया कि मीरगंज थाना क्षेत्र के जाम गांव निवासी मनोज अपने भाई प्रमोद के साथ रात 9 बजे अपनी डेयरी बंद कर कस्बे से गांव लौट रहे थे. सिंधौली चौराहे पर रहीस कुरैशी अपने साथियों के साथ महिलाओं से अभद्रता और छेड़खानी कर रहा था. इस पर मनोज और प्रमोद ने रहीस को ऐसा करने से टोका तो वे भड़क गए और मारपीट शुरू कर दी. साथ ही रहीस ने फोन करके अपने पक्ष के कई लोगों को भी मौके पर बुला लिया. थोड़ी देर में अयान कुरैशी, कयूम कुरैशी, समीर कुरैशी और करीब 40 अन्य लोग वहां पहुंच गए और मनोज और प्रमोद पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों भाईयों को दबंगों से बचाकर अस्पताल पहुंचाया.

थाना प्रभारी सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया कि महिलाओं से छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट का मामला सामने आया है. घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है. चार नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : कानपुर में गर्भवती और उसकी सहेलियों से छेड़छाड़, विरोध करने पर दबंगों ने पीटा

यह भी पढ़ें : मनचलों पर सख्त योगी सरकार, छेड़छाड़ करने वालों के लगेंगे पोस्टर

Last Updated : Nov 27, 2024, 1:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.