जयपुर : राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. निर्वाचन आयोग और प्रशासन मतदान प्रक्रिया पर निगरानी बनाए हुए हैं. वहीं, भाजपा भी मतदान की पल-पल की अपडेट रख रही है. इसके लिए भाजपा ने प्रदेश कार्यालय में राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया है. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा मतदाताओं में उत्साह है, हम चाहते हैं शत प्रतिशत मतदान हो.
हर एक अपडेट, तुरंत समस्या का निदान :प्रदेश में सात विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हुई. वोटिंग को लेकर जिला प्रशासन और निर्वाचन विभाग की ओर से पूरे इंतजाम किए गए. शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन ने जहां सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ ही निगरानी रखी जा रही है. इसके साथ ही भाजपा प्रदेश कार्यालय में भी मतदान प्रक्रिया पर पल-पल की निगरानी रखी जा रही है. इसके लिए भाजपा ने प्रदेश स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़. (ETV Bharat Jaipur) इसे भी पढ़ें-मदन राठौड़ बोले- भाजपा सहानुभूति की लहर पर नहीं, विकास के नाम पर लड़ेगी उपचुनाव - Madan Rathore Big Statement
इसमें प्रदेश स्तरीय टीम में भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी के नेतृत्व में विमल अग्रवाल और निमिषा गौड़. इसके साथ ही विधि और प्रशासनिक टीम में सौरभ सारस्वत, राजेंद्र सिंह शेखावत, योगेन्द्र सिंह तंवर, अशोक शेखावत, अनिल वैष्णव, युधिष्ठिर साहरण, अमित रतनावत, मनोज दीक्षित, सुमन यादव, मुकेश मीणा और कार्तिकेय शुक्ला को शामिल किया गया है. इसके साथ ही उपचुनाव वाली प्रत्येक विधानसभा की मॉनिटरिंग के लिए टीम बनाई गई है.
इसमें खींवसर विधानसभा क्षेत्र में विनय शर्मा, झुंझुनू में गजानंद जांगिड़, रामगढ़ में प्रभु सिंह बारहठ, देवली-उनियारा में हेमंत मंगल, चौरासी एवं सलूंबर में राजेश सिंघल और दौसा विधानसभा क्षेत्र की मनोज रावत को मॉनिटरिंग के लिए लगाया गया. इनमें मतदान के साथ ही कानूनी अड़चनों के लिए वकीलों की टीम लगाई गई है. कहां किस सीट पर मतदान प्रक्रिया धीमी है, कहीं कानून अड़चन तो नहीं आ रही, आदि समस्याओं का तुरंत समाधान किया गया. मतदान बढ़ाने के लिए पदाधिकारियों को तुरंत निर्देशित किया गया. प्रदेश स्तरीय टीम के साथ ही जिला स्तर पर भी टीमें बनाई गई हैं.
इसे भी पढ़ें-Rajasthan: डोटासरा पर राठौड़ का पलटवार, बोले- बिना बॉल के फुटबॉल खेल रहे हैं वे , उनकी पार्टी उनसे संभल नहीं रही
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि उपचुनाव में अपील करना चाहूंगा कि मतदान अवश्य करें और समय निकालकर मतदान केंद्रों पर पहुंचे. लोकतंत्र में भागीदारी निभाने के लिए घरों से निकलें, प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. प्रशासनिक व्यवस्था अच्छी है लोग मतदान जा रहे हैं और जहां नहीं जा रहे, उनको मैं भी अपील करता हूं. प्रदेश कार्यालय में कंट्रोल रूम को लेकर राठौड़ ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है, कहीं भी कोई भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है, मतदाता भी उत्साह से जा रहे हैं जो नहीं पहुंच पाए वो भी समय पर पहुंचकर मतदान करें. मतदान अवश्य करें के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा. कहीं घटना हो जाए तो समन्वय किया जाएगा, पहले मतदान फिर जलपान के लिए भी राठौड़ ने बताया. मतदान प्रतिशत को लेकर राठौड़ ने कहा कि हम तो चाहते हैं कि शत प्रतिशत मतदान हो, पहले जल पान फिर मतदान इसको लेकर भी अपील की गई. राठौड़ ने कहा कि अक्सर 60 से 70 प्रतिशत मतदान होने की संभावना है.