राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रीट परीक्षा 2024: 14.98 लाख ने किया आवेदन, 19 जनवरी तक प्रविष्टियों में संशोधन का अवसर - REET EXAM 2024

रीट परीक्षा 2224 के लिए 14.98 लाख आवेदन आए हैं. परीक्षा के आयोजन का जिम्मा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पास है.

REET Exam 2024
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 16, 2025, 5:27 PM IST

Updated : Jan 16, 2025, 8:10 PM IST

अजमेर:रीट परीक्षा 2024 का आयोजन 27 फरवरी को होने जा रहा है. इसके लिए कुल 14 लाख 98 हजार 509 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है. इस परीक्षा को लेकर नोडल एजेंसी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड है. बोर्ड अब जिलेवार परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में जुट गया है. बोर्ड ने परीक्षार्थियों को 16 से 19 जनवरी तक आवेदन में संशोधन का अवसर दिया है.

बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा (ETV Bharat Ajmer)

बोर्ड के सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि रीट परीक्षा 2024 के लिए 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक आवेदन लिए गए थे. इनमें 15 जनवरी को रात्रि 12 बजे तक 14 लाख 27 हजार 248 आवेदन आए हैं. रीट प्रथम लेवल में 3 लाख 46 हजार 9, रीट द्वितीय लेवल में 9 लाख 66 हजार 738 और रीट के प्रथम और द्वितीय दोनों लेवल में 1 लाख 14 हजार 501 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. उन्होंने बताया कि रीट परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी को होगा.

पढ़ें: REET Exam 2024 : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती पदों की संख्या अब तक निर्धारित नहीं, करना पड़ेगा मुख्य परीक्षा का इंतजार

शर्मा ने बताया कि कुछ परीक्षार्थियों की ओर से बोर्ड से मेल और दूरभाष के जरिए संपर्क किया गया था. उनका कहना था कि आवेदन के दौरान उनसे त्रुटियां हुई है. लिहाजा, उन्हें दुरुस्त करने के लिए संशोधन का अवसर दिया जाए. अभ्यर्थियों के हित में बोर्ड ने 16 से 19 जनवरी तक अभ्यर्थियों को संशोधन का अवसर दिया है. इनमें वह अभ्यर्थी भी है, जिन्होंने पूर्व में घोषित जिले में अपने आवेदन में भर दिए थे और बाद में राज्य सरकार ने जिले कम कर दिए. ऐसे अभ्यर्थियों को निशुल्क जिलों में संशोधन करने का अवसर दिया जा रहा है. इसके अलावा त्रुटि के लिए 200 रुपए शुल्क रखा गया है.

महिलाओं और दिव्यांगों को गृह जिले में मिलेगी प्राथमिकता:शर्मा ने बताया कि रीट परीक्षा के आयोजन में महिला और दिव्यांग अभ्यार्थियों को गृह जिले में परीक्षा केंद्र मिले, इसके लिए प्राथमिकता तय की गई है. बोर्ड की ओर से कोशिश की जा रही है कि उनका परीक्षा केंद्र गृह जिले में ही आए.

केंद्रों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे:शर्मा ने बताया कि संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. परीक्षा आयोजन के दौरान वीडियोग्राफी भी की जाएगी. बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए जिला परीक्षा समितियों से सूचियां मांगी जा रही है. अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से निरस्त जिलों के अलावा अन्य जिलों में परीक्षा केंद्र निर्धारण करने की प्रक्रिया जारी है.

Last Updated : Jan 16, 2025, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details