राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रीट परीक्षा 2024: प्रदेश में 1731 केंद्रों पर होगी परीक्षा, पांचवां विकल्प चुनना होगा अनिवार्य, जानिए पूरी गाइडलाइन - REET EXAM 2024

रीट परीक्षा 2024 गुरुवार से आयोजित होगी. परीक्षार्थियों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है.

Preparation for REET Exam
रीट परीक्षा की तैयारी (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 26, 2025, 7:35 PM IST

अजमेर:प्रदेश के भजनलाल सरकार के कार्यकाल की पहली रीट परीक्षा 2024 का आयोजन कल गुरुवार 27 फरवरी से शुरू होगा. रीट परीक्षा समन्वयक कैलाश चंद्र शर्मा ने सलाह दी है कि परीक्षा देने आने से पहले परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र के पीछे अकिंत गाइडलाइन का अवलोकन कर लेंवे. शर्मा ने बताया कि परीक्षार्थी परीक्षा समय से 2 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचे. परीक्षा आयोजन को लेकर शासन, प्रशासन और परीक्षा नोडल एजेंसी बोर्ड अलर्ट हो गया है. बता दें कि 2022 के 2 साल बाद रीट परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है.

रीट परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को सलाह (ETV Bharat Ajmer)

कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि प्रदेश के 41 जिलों में 1731 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन होगा. तीन पारियों में प्रथम और द्वितीय लेवल की परीक्षा में 14 लाख 26 हजार 882 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. शर्मा ने कहा कि परीक्षार्थियों को यह सलाह है कि परीक्षा से पहले गाइडलाइन में जो भी निर्देश दिए गए हैं, उनका अवलोकन कर लें. उसके बाद परीक्षा केंद्र पर आएं. ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने यह भी कहा कि प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका पर भी निर्देश दिए गए हैं उन्हें भी परीक्षा से पहले अध्ययन कर लें. परीक्षा केंद्र में रिपोर्टिंग टाइम परीक्षा प्रारंभ से 2 घंटे पहले रहेगा. परीक्षा से 60 मिनट पहले परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश बंद कर दिया जाएगा.

पढ़ें:रीट परीक्षा अभ्यर्थियों के लिए सामाजिक संगठन आगे आए, परीक्षार्थियों के लिए की विशेष व्यवस्था - REET EXAM 2025

परीक्षार्थी रखें इन बातों का ध्यान: शर्मा ने बताया कि उत्तर पत्रक (ओएमआर) शीट में हर प्रश्न का पांचवा विकल्प भी दिया गया है. परीक्षार्थी यदि किसी प्रश्न को हल नहीं करना चाहता है, तो उसे पांचवा विकल्प चुनना अनिवार्य होगा. यदि शीट में 5वां गोला भी नहीं भरा जाता है और किसी प्रश्न के उत्तर को खाली छोड़ दिया जाता है, तो 1/3 अंक काटा जाएगा. ओएमआर शीट भरने के लिए अतिरिक्त 10 मिनट का समय परीक्षार्थी को दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि यदि किसी परीक्षार्थी ने 10 फीसदी प्रश्न खाली छोड़ दिए, तो ऐसी स्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा.

परीक्षा के लिए जरूरी निर्देश:परीक्षा आयोजन में लगने वाले शिक्षकों को भी निर्देश दिए गए हैं कि यदि किसी अभ्यर्थी ने ओएमआर शीट खाली छोड़ दी है तो वीक्षक उस पर अंकन करेंगे. परीक्षित के लिए यह नियम अनिवार्य किया गया है.

पढ़ें:REET EXAM: दरा घाटी में बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जाम से निजात के लिए पुलिस ने किया बड़ा बदलाव - TRAFFIC JAM IN DARA VALLEY

जिलों में भी बनेंगे कंट्रोल रूम:कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों और संग्रहण केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. राज्य स्तर पर रीट परीक्षा का कंट्रोल रूम रीट कार्यालय में स्थापित किया गया है. कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों में प्रत्येक परीक्षा कक्षा की लाइव तस्वीर देखी जा सकेगी. जिनकी कार्मिक निगरानी रखेंगे. वही जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि जिन जिलों में अभय कमांड सेंटर है, वहां पर लाइव तस्वीर देखी जा सकेगी और जिन जिलों में अभय कमांड सेंटर नहीं है, वहां जिला प्रशासन के स्तर पर मॉनिटरिंग होगी. इसके अलावा पहली बार रीट परीक्षा में डमी कैंडिडेट, नकल, अनुचित साधनों के उपयोग की रोकथाम के लिए फेस रिकॉग्निशन और बायोमैट्री जांच की व्यवस्था भी रहेगी.

इतने अभ्यर्थी देंगे परीक्षा:शर्मा ने बताया कि लेवल वन में 3 लाख 46 हजार 625 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. इनमें दोनों लेवल के परीक्षार्थियों को भी जोड़ दिया जाए तो 4 लाख 61 हजार 321 अभ्यर्थी लेवल 1 और लेवल 2 में 9 लाख 68 हजार 501 अभ्यर्थी हैं. वहीं दोनों लेवल की परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों की संख्या 1 लाख 14 हजार 96 है. उन्हें भी जोड़ दिया जाए तो लेवल 2 के अभ्यार्थियों की कुल संख्या 10 लाख 83 हजार 197 अभ्यर्थी है. यानी कुल 14 लाख 98 हजार 509 परीक्षार्थी दोनों लेवल के लिए पंजीकृत है.

पढ़ें:जयपुर में रीट परीक्षा के सफल आयोजन के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी की, 11,500 पर्यवेक्षक तैनात - REET EXAM

अभ्यर्थियों के लिए गाइडलाइन: शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा से संबंधित विज्ञप्ति और प्रवेश पत्र के पीछे स्पष्ट रूप से विस्तृत गाइडलाइन दी गई है. अभ्यर्थी काला और नीला बॉल पेन, स्पष्ट फोटो युक्त पहचान पत्र और उसकी एक प्रति लाना अनिवार्य है. सर्दी के मौसम को देखते हुए बिना बटन के सर्दी के कपड़े, पतले तले के शूज, सैंडल और चप्पल पहन सकते हैं. लेकिन गले में चैन, ताबीज या अन्य गहने पहनकर अभ्यार्थी परीक्षा केंद्र में ना आएं. बटनदार गर्म वस्त्र, घड़ी, स्मार्ट वॉच, मोबाइल फोन और अन्य किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अभ्यर्थी अपने साथ ना लाएं. उन्होंने बताया कि परीक्षा में नकल करने, अनुचित साधन पाए जाने और डमी विद्यार्थी को बैठने के मामले में सरकार और बोर्ड सख्त है. ऐसे अभ्यर्थी के खिलाफ सरकार ने कड़े जुर्माना और सजा का प्रावधान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details