अजमेर : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को रीट परीक्षा के आयोजन की स्वीकृति इस हफ्ते ही मिल सकती है. बोर्ड ने रीट परीक्षा को लेकर विज्ञप्ति भी तैयार कर ली है. राज्य सरकार से परिक्षा को लेकर अनुमोदन और परीक्षा तिथि की स्वीकृति मिलते ही अभ्यर्थियों के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी. इस हफ्ते विज्ञप्ति जारी होती है तो बोर्ड फरवरी के तीसरे या चौथे माह में परीक्षा का आयोजन कर सकता है. बोर्ड का यह भी अनुमान है कि इस बार 10 से 12 लाख अभ्यार्थी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
बोर्ड के सचिव कैलाश चंद शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि रीट परीक्षा को लेकर राज्य सरकार के स्तर पर तीन बैठक हो चुकी है और बोर्ड को रीट परीक्षा के आयोजन की तैयारी के निर्देश दिए गए थे. बोर्ड ने अनुमोदन के लिए सरकार को रीट परीक्षा के लिए विज्ञप्ति और पाठ्यक्रम भेज दिया है. राज्य स्तर पर ही जिला परीक्षा संचालन समितियां का भी गठन होगा. प्रदेश के हर जिले का कलेक्टर समिति का अध्यक्ष होगा. विज्ञप्ति जारी होने के साथ रीट परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि भी जारी हो जाएगी. आवेदन लिए जाने के बाद से तैयारी के लिए 35 से 40 दिन तैयारी के लिए लगेंगे, जिसमें पेपर प्रिंटिंग, पेपर पैकिंग और वितरण में समय लगेगा. जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समितियां के साथ समन्वय स्थापित करते हुए परीक्षा केंद्रों का भी निर्धारण होगा.
पढ़ें.जनवरी में होगा REET 2025 का आयोजन, परीक्षा में किए जाएंगे कई बदलाव
150 अंकों का होगा पेपर, 10 मिनट मिलेगा अतिरिक्त :बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि रीट परीक्षा के प्रथम और द्वितीय लेवल में दो लैंग्वेज और बाल विकास, शिक्षण विधियां के अलावा गणित, विज्ञान सामाजिक अध्ययन शामिल है. पाठ्यक्रम में बदलाव और अनुमोदन के लिए राज्य सरकार को लिखा गया है. परीक्षा के लिए परीक्षार्थी को ढाई घंटे का समय मिलेगा. ओएमआर शीट में पांचवा विकल्प भरने के लिए अतिरिक्त से 10 मिनट मिलेंगे. उन्होंने बताया कि रीट परीक्षा में आरपीएससी की भर्ती परीक्षाओं की तरह ही ओएमआर शीट में पांचवा विकल्प रखा गया है. यदि चार विकल्प में से परीक्षार्थी किसी से भी संतुष्ट नहीं है तो परीक्षार्थी को पांचवा विकल्प भरना अनिवार्य होगा. बोर्ड ने रीट परीक्षा के बाद ओएमआर शीट जांच में किसी तरह की धांधली न हो, इसलिए ओएमआर शीट में पांचवे विकल्प की व्यवस्था की है. शर्मा ने बताया कि पांचवा विकल्प भरना अनिवार्य होगा यदि परीक्षार्थी पांचवा विकल्प नहीं भरता है तो उसे अपात्र घोषित कर दिया जाएगा.