अजमेर:राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट-2024 ) का आयोजन 27 और 28 फरवरी को होगा. इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. प्रथम और द्वितीय लेवल की परीक्षा के लिए 14.26 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत है. राज्य के 41 जिलों में परीक्षा तीन पारियों में होगी. इनमें कुल 15 लाख 44 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. प्रश्न पत्र कड़ी सुरक्षा के साथ सभी जिलों में पहुंचाए जा रहे हैं. जिला परीक्षा संचालन समिति की निगरानी में प्रश्न पत्र थाने या पुलिस चौकी में रहेंगे. इस परीक्षा को नकल रहित सम्पन्न कराना सरकार के लिए चुनौती से कम नहीं है.
रीट परीक्षा 2024 में नकल की रोकथाम को लेकर सरकार, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और जिला परीक्षा संचालन समिति ने कमर कस ली है. परीक्षा का आयोजन 41 जिलों में 1 हजार 731 परीक्षा केंद्रों में होगा. अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर पहले ही अपलोड किया जा चुके हैं. प्रवेश पत्र के साथ अभ्यर्थियों के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है.
पढ़ें: REET 2024 : रीट के लिए स्पेशल ट्रेन, जयपुर में 2.70 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
रीट परीक्षा 2024 के समन्वयक कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि 27 और 28 फरवरी को प्रथम और द्वितीय लेवल की परीक्षा होगी. उन्होंने बताया कि 27 फरवरी को सुबह की पारी में प्रथम लेवल की परीक्षा होगी. इसमें 3 लाख 46 हजार 625 अभ्यर्थी पंजीकृत है. वहीं द्वितीय लेवल के साथ प्रथम लेवल के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों को भी शामिल किया जाए तो प्रथम लेवल में कुल 4 लाख 61 हजार अभ्यार्थी परीक्षा देंगे. शर्मा ने बताया कि द्वितीय लेवल की परीक्षा द्वितीय पारी और अगले दिन 28 फरवरी को सुबह की पारी में 10 लाख 83 हजार 197 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. प्रथम और द्वितीय दोनों ही लेवल में 1 लाख 14 हजार 96 अभ्यर्थी पंजीकृत है.