जयपुर. ग्रेटर नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के तहत बेहतर रैंक लाने के लिए नवाचार किया है. निगम ने सभी जोन कार्यालय और मुख्यालय पर आमजन के लिए RRR (Reduce, Reuse, Recycle) केन्द्र स्थापित किए हैं. जहां अब तक 1200 से ज्यादा लोगों ने जुड़ते हुए घर का ऐसा अनुपयोगी सामान जमा करवाया जो किसी अन्य जरूरतमंद के काम आ सकता है. इससे पर्यावरण की सुरक्षा भी होगी और स्वच्छता को भी बढ़ावा मिलेगा.
घरों से निकलने वाले पुराने कपड़े, खिलौने, जूते-चप्पल, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, किताबों को डस्टबिन के बजाय जरूरतमंद तक पहुंचाने के उद्देश्य से ग्रेटर निगम की ओर से आठ RRR सेंटर शुरू किए गए हैं. निगम के स्वास्थ्य उपायुक्त नवीन भारद्वाज ने बताया कि RRR केंद्र तक शहरवासी ऐसा सामान पहुंचा सकते हैं जो उनके लिए अनुपयोगी है लेकिन किसी ओर के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी साबित हो सकते हैं. उन्हें रियूज किया जा सकता है. आमजन इस नई पहल से जुड़कर RRR (Reduce, Reuse, Recycle) केन्द्रों पर पुराने कपड़े, खिलौने, जूते, चप्पल जमा करवाकर किसी जरूरतमंद की जरूरत पूरी कर सकते है.
उन्होंने बताया कि RRR (Reduce, Reuse, Recycle) के माध्यम से पर्यावरण की सुरक्षा और स्वच्छता को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके साथ ही अनावश्यक वस्त्रों और प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए भी प्रेरित किया गया है. इन RRR केन्द्र पर प्लास्टिक की बोतलों को रियूज कर उन पर पेन्टिंग कर उन्हें सजाया भी गया है.
जयपुर के प्रत्येक जोन और मुख्यालय पर स्थापित होंगे ये सेंटर्स (Photo : Etv Bharat) इसे भी पढ़ें :विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने की पौधरोपण महाभियान की शुरूआत, 7 करोड़ पौधे रोपे जाएंगे - World Environment Day
यहां बनाए गए केंद्र : मालवीय नगर जोन कार्यालय, निगम मुख्यालय, सांगानेर जोन कार्यालय, जगतपुरा जोन - वार्ड क्र.112, मैन मार्केट रेलवे स्टेशन के सामने, विद्याधर नगर जोन - अम्बाबाड़ी सर्किल, मुरलीपुरा जोन कार्यालय, झोटवाडा जोन - वार्ड 64 पार्षद कार्यालय के पास, मानसरोवर जोन - पार्षद कार्यालय थड़ी मार्केट पर RRR (Reduce, Reuse, Recycle) केन्द्र स्थापित किए गए हैं. इन RRR केन्द्रों पर एक महीने के भीतर ही अब तक 1200 से अधिक लोगों ने अनुपयोगी सामान डोनेट कर चुके हैं.