पटना:बिहार में भीषण गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. इसे लेकर डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर दिया है. जिसके अनुसार आने वाले दो-तीन दिनों तक उत्तर बिहार में आसमान साफ रहने वाला है. अगले 16 जून तक हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी. वहीं इस दौरान उत्तर बिहार के कई जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश भी देखने को मिल सकती है.
यहां हो सकती है बारिश: बता दें कि 14 से 18 जून तक उत्तरी भागों में हल्की बारिश की आशंका जाहिर की गई है. वहीं पटना के भी कई इलाकों में 16 से 18 जून के बीच बारिश की संभावना जाहिर की गई है. वहीं पटना मौसम विभाग के मुताबिक बांका, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा, सुपौल और सहरसा जिला में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां के लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है.