हरियाणा

haryana

सेना में नौकरी का सुनहरा मौका, रोहतक में होगी अग्निवीर भर्ती रैली - Job in Agniveer

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 19, 2024, 9:06 PM IST

Job in Agniveer : हरियाणा के रोहतक में 10 से 15 जुलाई तक अग्निवीर भर्ती रैली होने वाली है. इस भर्ती रैली में 2600 उम्मीदवार हिस्सा लेंगे. ख़ास बात ये है कि भर्ती रैली में पहली बार मोबाइल आधारित टेस्ट लिया जाएगा, जिसका परिणाम भी मौके पर उपलब्ध होगा.

Recruitment on Agniveer Post in Indian Army in Rohtak
रोहतक में होगी अग्निवीर भर्ती रैली (Etv Bharat)

रोहतक :हरियाणा के रोहतक में 10 से 15 जुलाई तक अग्निवीर भर्ती रैली होने वाली है. रोहतक के स्थानीय राजीव गांधी खेल परिसर में 10 से 15 जुलाई तक अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की गई है. इस भर्ती रैली में 2600 उम्मीदवार हिस्सा लेंगे. ख़ास बात ये है कि भर्ती रैली में पहली बार मोबाइल आधारित टेस्ट लिया जाएगा, जिसका परिणाम भी मौके पर उपलब्ध होगा.

अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर बड़ी बैठक :अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने बुधवार को लघु सचिवालय में बैठक ली. उन्होंने अग्निवीर भर्ती रैली के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए. इस बैठक में भर्ती निदेशक कर्नल दीपक कटारिया समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. वैशाली सिंह ने कहा कि संबंधित विभागों द्वारा स्टेडियम परिसर में भर्ती कार्यालय की आवश्यकतानुसार सभी आवश्यक प्रबंध समय पर पूरा करवाए जाएं. नगर परिषद मोबाइल शौचालय में साफ-सफाई के प्रबंध करवाएं. इसके अलावा सभी जरूरी उपकरण और इंटरनेट सेवा भी उपलब्ध करवाई जाएगी.

युवाओं के लिए बस का इंतजाम :उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग द्वारा मौके पर पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था करवाई जाएगी. वहीं परिवहन विभाग द्वारा आवश्यकतानुसार बस उपलब्ध करवाई जाएं. सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल दीपक कटारिया ने बताया कि रैली के लिए स्टेडियम के 2 नंबर गेट से उम्मीदवार सुरक्षा जांच के बाद प्रवेश कर सकेंगे. उम्मीदवारों को सुबह 3 बजे स्टेडियम परिसर के गेट नम्बर-2 पर रिपोर्ट करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details