मुंगेली : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के संचालक, अटल नगर नवा रायपुर के निर्देश पर योजना अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिला स्तर पर पीएम आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत कुछ संविदा पर रिक्त हैं. विभाग ने इन पदों को भरने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए हैं.
इन पदों के लिए निकली भर्ती : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत चार संविदा रिक्त पदों पर भर्ती निकली है. इनमें सहायक प्रोग्रामर, लेखापाल, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर और जनपद पंचायत स्तर पर तकनीकी सहायक के संविदा रिक्त पदों पर भर्ती निकली है. संचालनालय, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, नवा रायपुर के दिये निर्देशा के मुताबिक, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत सहायक प्रोग्रामर के लिए 1 पद, लेखापाल के लिए 1 पद, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के लिए 1 पद और जनपद पंचायत स्तर पर तकनीकी सहायक के लिए 1 पदों पर भर्ती की जाएगी.