नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में एक दिन में सफर करने वालों का नया रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. दिल्ली मेट्रो ने अपना ही उच्चतम 71.03 लाख यात्रियों की यात्रा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिल्ली मेट्रो में 13 फरवरी को कुल 71.09 लाख लोगों ने यात्रा किया. दरअसल, किसान आंदोलन के चलते जगह-जगह ट्रैफिक जाम की समस्या थी. लोगों को इस समस्या से जूझना न पड़े, इसके लिए दिल्लीवासियों ने मेट्रो में सफर करना बेहतर विकल्प समझा.
बता दें कि पिछले साल सितंबर 2023 को 71.03 लाख लोगों ने दिल्ली मेट्रो से यात्रा कर नया रिकॉर्ड बनाया था, जोकि से अब तक की सर्वाधिक संख्या थी. दिल्ली मेट्रो को राष्ट्रीय राजधानी का लाइफ लाइन कहा जाता है. दिल्ली मेट्रो का मिशन है यात्रियों को आरामदायक सफर का आनंद देना है. इसकी वजह से हर दिन दिल्ली मेट्रो नई बुलंदियों को छू रहा है.