शिमला: कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल हुए सुधीर शर्मा ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में पहली बार दल बदला है. सुधीर ने कहा कि जब तक वे जिंदा हैं, भाजपा में रहेंगे. साथ ही ये भी कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता बनकर राष्ट्र निर्माण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों को आगे बढ़ाने में अपनी हैसियत के अनुसार योगदान देंगे. शनिवार दोपहर बाद कांग्रेस से बगावत करने वाले छह नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया. दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में उन्हें विधिवत रूप से पार्टी की सदस्यता देकर शामिल किया गया. इस मौके पर हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सभी का परिचय करवाते हुए उन्हें भाजपा में शामिल होने पर बधाई दी.
'कई बार अपमानित कर आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई'
इस अवसर पर सुधीर शर्मा ने कहा कि वे स्वेच्छा से भाजपा में शामिल हुए हैं. सुधीर शर्मा ने इस दौरान कांग्रेस पार्टी और हाईकमान पर गंभीर आरोप लगाए. सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता के मन में कई सवाल थे कि हम लोगों ने ये कदम क्यों उठाया? सुधीर ने कहा कि वे सभी चुनाव में हिमाचल के विकास के मुद्दे पर चुनकर आए थे. उन्हें बार-बार अपमानित किया गया और आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई गई. सुधीर शर्मा ने कहा कि जब निरंतर किसी के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई जाए तो यही परिणाम होता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई विजन ही नहीं रहा है. यही कारण है कि पार्टी का विघटन हो रहा है. कांग्रेस सिर्फ एक काम करती है और वो काम है पीएम नरेंद्र मोदी की आलोचना करना. कांग्रेस को ये पता ही नहीं है कि उन्होंने करना क्या है.
मनु सिंघवी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाने पर उठाया सवाल