हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला के एसपी ऑफिस में रिश्वत लेने के आरोप में रीडर गिरफ्तार, 60 हजार की कर रहा था मांग - shimla sp office bribe case - SHIMLA SP OFFICE BRIBE CASE

SHIMLA BRIBE CASE: शिमला एसपी ऑफिस में रीडर को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी कर्मचारी एक व्यक्ति से एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज केस को रफा-दफा करने के लिए 60 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 22, 2024, 2:49 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में विजिलेंस ने एसपी ऑफिस के एक रीडर को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि एसपी ऑफिस में तैनात रीडर SC/ST एक्ट केस को रफा-दफा करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था. पीड़ित ने इसकी शिकायत विजिलेंस से की थी. शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए टीम ने प्लान तैयार किया था. इसके बाद विजिलेंस ने रीडर को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी की पहचान कान्स्टेबल संदीप कुमार के तौर पर हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक संदीप कुमार एसपी ऑफिस शिमला में DSP का रीडर था. आरोपी ने एक व्यक्ति से एससी/ एसटी एक्ट को रफा-दफा करने की एवज में 60 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी. जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने रीडर के खिलाफ न्यू शिमला थाना में रिश्वत की मांग की शिकायत दी थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद आरोपी संदीप कुमार को एसपी ऑफिस के रीडर के पद से हटाकर पुलिस लाइन कैथू भेज दिया था. बुधवार को विजिलेंस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी छोटा शिमला थाने में बंद है.

पहले भी सामने आ चुके हैं मामले
बता दें कि बीते साल भी विजिलेंस ने डीसी ऑफिस में एक क्लर्क को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया था. वहीं, सदर थाना में तैनात एक सब इंस्पेक्टर को 25 हजार की रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया था. अब एक बार फिर से पुलिस रीडर ने रिश्वत मांगने का आरोप लगा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसपी विजिलेंस अंजुम आरा ने मामले की पुष्टि की हैं.

ये भी पढ़ें:मलाणा में फंसी 40 से अधिक गाड़ियां, टैक्सी चालकों ने सरकार से लगाई ये गुहार

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़-मनाली एनएच पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, 28 सितंबर तक सप्ताह में 2 दिन बंद रहेगा ये मार्ग

ABOUT THE AUTHOR

...view details