पटना:बिहार विधान परिषद में बजट भाषण के दौरान राजद के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. राजद एमएलसी सुनील सिंह ने बिहार के बजट को किसान और गरीब विरोधी बताया था. साथ ही बजट में सुधार करने की मांग की गई थी. जिसपर बीजेपी एमएलसी संजय मयूख ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों को राजनीतिक रतौंधी हो गई है.
बीजेपी का राजद पर पलटवार: राजद विधान पार्षद के सदन में दिए गए वक्तव्य को लेकर भाजपा के विधान पार्षद संजय मयूख ने कहा कि विपक्ष में बैठे लोगों के पास मुद्दा नहीं है, इसीलिए बिहार बजट को लेकर कुछ भी बोल रहे हैं. उन्हें राजनीतिक रतौंधी हो गई है. उन्होंने कहा कि सदन के अंदर ही जदयू के विधान पार्षद ने जवाब दिया कि किस तरह से बिहार आगे बढ़ रहा है. बिहार में विकास के काम हो रहे हैं. लेकिन यह विपक्षी सदस्यों को नहीं दिखता है.
"जब नई सरकार बनी है, तो अब विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं रह रहा है. यही कारण है कि मुद्दा विहीन विपक्ष सरकार को कुछ से कुछ कह कर घेरने का कोशिश करती है, लेकिन जनता देख रही है और जनता इस राजनीतिक रतौंधी वाले नेताओं का इलाज भी करना जानती है."- संजय मयूख, बीजेपी विधान पार्षद