बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD ने बजट को बताया किसान विरोधी, BJP का पलटवार- विपक्ष को राजनीतिक रतौंधी

Bihar Legislative Council: बिहार विधान परिषद के बजट सत्र के दौरान राजद ने बजट को किसान विरोधी बताते हुए जमकर हंगामा किया था. इसी पर बीजेपी विधान पार्षद संजय मयूख ने कहा कि विपक्ष को राजनीतिक रतौंधी हो गई है.

बीजेपी विधान पार्षद संजय मयूख
बीजेपी विधान पार्षद संजय मयूख

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 20, 2024, 7:44 AM IST

बीजेपी ने राजद का किया पलटवार

पटना:बिहार विधान परिषद में बजट भाषण के दौरान राजद के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. राजद एमएलसी सुनील सिंह ने बिहार के बजट को किसान और गरीब विरोधी बताया था. साथ ही बजट में सुधार करने की मांग की गई थी. जिसपर बीजेपी एमएलसी संजय मयूख ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों को राजनीतिक रतौंधी हो गई है.

बीजेपी का राजद पर पलटवार: राजद विधान पार्षद के सदन में दिए गए वक्तव्य को लेकर भाजपा के विधान पार्षद संजय मयूख ने कहा कि विपक्ष में बैठे लोगों के पास मुद्दा नहीं है, इसीलिए बिहार बजट को लेकर कुछ भी बोल रहे हैं. उन्हें राजनीतिक रतौंधी हो गई है. उन्होंने कहा कि सदन के अंदर ही जदयू के विधान पार्षद ने जवाब दिया कि किस तरह से बिहार आगे बढ़ रहा है. बिहार में विकास के काम हो रहे हैं. लेकिन यह विपक्षी सदस्यों को नहीं दिखता है.

"जब नई सरकार बनी है, तो अब विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं रह रहा है. यही कारण है कि मुद्दा विहीन विपक्ष सरकार को कुछ से कुछ कह कर घेरने का कोशिश करती है, लेकिन जनता देख रही है और जनता इस राजनीतिक रतौंधी वाले नेताओं का इलाज भी करना जानती है."- संजय मयूख, बीजेपी विधान पार्षद

राजद एमएलसी ने क्या कहा था?:दरअसल विधान परिषद के बजट भाषण के दौरान राजद एमएलसी ने कहा था कि "बिहार का यह बजट किसान और गरीब विरोधी है. हम बजट का विरोध करते हैं. किसानों के लिए इस बजट में कुछ नहीं है. सुनील सिंह ने बिहार सरकार के कृषि रोड मैप को लेकर कहा कि बिहार सरकार कहती है कि कृषि रोड मैप के जरिए वह किसानों के कल्याण का काम कर रहे हैं, जबकि बिहार में कृषि रोड मैप में जो राशि खर्च की गई है वह निबंधन विभाग के लिए खर्च कर दी गई है."

बिहार सरकार पर लगाए गंभीर आरोप: उन्होंने कहा कि आप समझ लीजिए कि यह राशि कृषि रोड मैप की है, जो किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए खर्च की जा रही है. लेकिन सरकार को जवाब देना चाहिए कि कृषि रोड मैप की राशि निबंधन विभाग में ऑनलाइन जो भूमि का रजिस्ट्रेशन होता है, उस पर कैसे खर्च कर दी गई है. सरकार से इस बजट में सुधार करने की मांग करते हैं. किसानों की आर्थिक स्थिति दिन ब दिन, बद से बदतर होती चली जा रही है.

यह भी पढ़ें-तेजस्वी का बड़ा हमला, कहा- नीतीश कुमार हैं सबसे बड़े शराब माफिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details