अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय का परीक्षा परिणाम आज जारी किया गया है. बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने परिणाम जारी किया है. कला, विज्ञान और वाणिज्य तीनों संकाय के नतीजे घोषित किए है. कला वर्ग का परिणाम 96.88 फीसदी रहा तो वहीं विज्ञान स्ट्रीम का परिणाम 97.73 फीसदी रहा, जबकि कॉमर्स स्ट्रीम का परिणाम 98.95 फीसदी रहा है. तीनों संकाय के परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी है. परीक्षा में कुल 8 लाख 66 हजार 270 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर है.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सीनियर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम आज यानी सोमवार को जारी किया गया. 8 लाख 66 हजार 270 परीक्षार्थियों को परीक्षा परिणाम का इंतजार था. संभागीय आयुक्त और बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा बोर्ड कार्यालय से परीक्षा परिणाम घोषित किया. इस बार बोर्ड विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय का परीक्षा परिणाम एक साथ जारी किया है. बता दें कि विज्ञान और वाणिज्य संख्या का परीक्षा परिणाम पहले जारी होता था और बाद में कला संकाय का परीक्षा परिणाम जारी होता था.