राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, तीनों संकाय में लड़कियों ने मारी बाजी - RBSE 12th Result - RBSE 12TH RESULT

Rajasthan 12th Board Results, आबीएसई की ओर से 12वीं विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. साइंस स्ट्रीम में 97 फीसदी से ज्यादा परिणाम रहा तो वहीं आर्टस में 96.88 फीसदी से ज्यादा स्टूडेंट पास हुए जबकि कॉमर्स 98.95 फीसदी परिणाम रहा.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 19, 2024, 7:18 PM IST

Updated : May 20, 2024, 1:41 PM IST

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय का परीक्षा परिणाम आज जारी किया गया है. बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने परिणाम जारी किया है. कला, विज्ञान और वाणिज्य तीनों संकाय के नतीजे घोषित किए है. कला वर्ग का परिणाम 96.88 फीसदी रहा तो वहीं विज्ञान स्ट्रीम का परिणाम 97.73 फीसदी रहा, जबकि कॉमर्स स्ट्रीम का परिणाम 98.95 फीसदी रहा है. तीनों संकाय के परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी है. परीक्षा में कुल 8 लाख 66 हजार 270 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर है.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सीनियर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम आज यानी सोमवार को जारी किया गया. 8 लाख 66 हजार 270 परीक्षार्थियों को परीक्षा परिणाम का इंतजार था. संभागीय आयुक्त और बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा बोर्ड कार्यालय से परीक्षा परिणाम घोषित किया. इस बार बोर्ड विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय का परीक्षा परिणाम एक साथ जारी किया है. बता दें कि विज्ञान और वाणिज्य संख्या का परीक्षा परिणाम पहले जारी होता था और बाद में कला संकाय का परीक्षा परिणाम जारी होता था.

पढ़ें.CBSE 12वीं के नतीजे घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी...89.53 फीसदी परिणाम के साथ अजमेर रीजन 10वें पायदान पर - CBSE 12th Board Result

10वीं का परीक्षा परिणाम भी इस माह ही :बोर्ड के इतिहास में पहली बार एक माह में सभी परिणाम की घोषणा होने जा रही है. सोमवार को 12वीं कक्षा के विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय परीक्षा का परिणाम जारी हुआ. वहीं, बोर्ड का प्रयास है कि 10वीं और प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम भी इस माह ही जारी किया जाए. 10वीं कक्षा में 10 लाख 62 हजार 341 और प्रवेशिका में साढ़े तीन हजार के लगभग परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.

Last Updated : May 20, 2024, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details