राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खेल और फिल्म स्टार के दौरों पर बोले निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी, 5 साल के हिसाब की जगह शुरू कर दिया मनोरंजन - Rajasthan Lok Sabha Election 2024 - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024

Rajasthan Lok Sabha Election 2024, बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी ने भाजपा और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने क्षेत्र में दोनों पार्टियों के स्टार प्रचारकों के दौरों को लेकर बड़ा बयान दिया. भाटी ने कहा कि जब पांच साल का हिसाब मांगा गया तो खेल और फिल्म अभिनेताओं को बुलाकर जनता का मनोरंजन करने की तैयारी हो रही है.

Rajasthan Lok Sabha Election 2024
Rajasthan Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 21, 2024, 3:44 PM IST

निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी

बाड़मेर.पहले चरण का मतदान संपन्न होने के बाद अब दूसरे चरण के लिए सियासी दलों के नेताओं की सक्रियता एकदम से बढ़ गई है. मैदान में स्टार प्रचारकों के दौरे शुरू हो गए हैं. वहीं, इस बार राजस्थान की हॉट सीटों में शुमार बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट त्रिकोणीय मुकाबले में फंसा है. भाजपा ने यहां से केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को मैदान में उतारा है तो कांग्रेस ने उम्मेदाराम बेनीवाल पर दांव खेला है. वहीं, इन दोनों प्रत्याशी को निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी से कड़ी टक्कर मिल रही है. यही वजह है कि तीनों ही प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

भाटी का भाजपा-कांग्रेस पर प्रहार :भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में रेसलर द ग्रेट खली और फिल्म अभिनेता सनी देओल, कंगना राणावत सहित कई बड़ी हस्तियों के आगामी दिनों में चुनाव प्रचार की चर्चा है. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी उमेदाराम बेनीवाल के पक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, जिग्नेश मेवाणी समेत कई बड़े नेता चुनावी प्रचार को धार देंगे. इधर, निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी खुद ही स्टार प्रचारक की भूमिका में हैं और लगातार ताबड़तोड़ रैलियां और सभाओं के जरिए भाजपा और कांग्रेस पर हमले कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार रात को बाड़मेर शहर के प्रताप जी की पोल में निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने चुनावी सभा की.

इसे भी पढ़ें -राजस्थान में धुआंधार प्रचार का दौर जारी, आज जालौर और बांसवाड़ा में गरजेंगे पीएम मोदी - Lok Sabha Election 2024

किसी खलबली के आने से नहीं पड़ेगा कोई फर्क :भाटी ने भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों के दौरों को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि युवा साथियों से सुना है कि यहां रेसलर द ग्रेट खली आ रहे हैं. खैर, मैं भी सभी से यही कहूंगा कि आप उन्हें जरूर देखने जाएं, लेकिन 26 तारीख को मतदान सोच समझ कर करना है और किसे करना है यह भी आप जानते हैं. आगे उन्होंने कहा कि अभी तो दौरों का सिलसिला शुरू हुआ है. जिले में खली खलबली आ रहे हैं, लेकिन किसी के आने जाने से कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला है.

जनता मांग रही 5 साल का हिसाब : फिल्म स्टार सनी देओल के दौरे पर भाटी ने कहा कि गदर फिल्म में जिन्होंने हेंडपंप उखाड़ा था, वो भी थोड़े दिनों में आने वाले हैं. यहां आकर बोलेंगे कि यह ढाई किलो का हाथ है, लेकिन उन्हें कैसे बताएं कि आपके ढाई किलो के हाथ के सामने जनता का पांव भर काफी है. वहीं, उन्होंने कहा कि सभी को यहां की जनता वोटिंग मशीन का बटन दबाकर आगामी 26 अप्रैल को जवाब देगी. बिना नाम लिए भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी पर हमला करते हुए भाटी ने कहा कि हर 5 साल में आते हैं और झूठे वादे करके चले जाते हैं, लेकिन अब वो दौर खत्म हो गया है. खली और खलबली से काम नहीं चलने वाला है. यहां की जनता 5 साल का हिसाब मांगने के लिए अब आगे आई है.

इसे भी पढ़ें -राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का कांग्रेस पर निशाना, बोले-कांग्रेस के पास नीति, नियत और काम करने की इच्छा शक्ति नहीं - Rajyavardhan Singh Rathore In Ajmer

26 अप्रैल को जनता करेंगी मनोरंजन :भाटी ने कहा कि वो पहले भी खुले मंच पर दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों को उनकी बात रखने की चुनौती दिए थे. साथ ही मौजूदा सांसद से से 5 सालों में बाड़मेर के लिए क्या किया उसका हिसाब देने को भी कहा था, लेकिन वो तैयार ही नहीं हुए. भाटी ने कहा कि उनके पास जवाब नहीं है. इसलिए वो मनोरंजन शुरू कर दिए हैं. भाटी ने आगे तंज कसते हुए कहा कि जनता भी आपके साथ 26 अप्रैल को एंटरटेनमेंट करने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details