जैसलमेर:जिले के बईया गांव में ओरण व गोचर जमीन को निजी कंपनी के सोलर प्लांट के लिए दिए जाने के विरोध में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी शामिल हो गए. इस दौरान विधायक ने मौके पर करवाए जा रहे काम को बंद करने की मांग की.
गौरतलब है कि बीते दिनों से चल रहे विरोध के बीच रविन्द्र सिंह भाटी धरने पर बैठ गए. विधायक भाटी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण भी धरनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान भाटी ने संबंधित अधिकारियों के साथ खुलकर चर्चा की. साथ ही मौके पर करवाए जा रहे काम को भी बंद करने की मांग की. उन्होंने कहा कि जब तक सोलर प्लांट स्थापित करने या नहीं करने को लेकर कोई निर्णय नहीं होता है, तब तक मौके पर कोई भी कार्य नहीं होना चाहिए.
पढ़ें:जैसलमेर में ओरण भूमि को बचाने के लिए विधायक रविंद्र भाटी चलाएंगे अभियान
उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य लॉ एंड ऑर्डर खराब करना नहीं है. हम शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ओरण के मुद्दे का समाधान होने के बाद अगर कंपनी द्वारा किसी भी प्रकार का कार्य उक्त जमीन पर करवाया जाता है, तो इससे ग्रामीणों को कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि करीब 15 से 20 दिन हो गए हैं, लेकिन इससे संबंधित किसी भी अधिकारियों व कंपनी के सिर पर जूं तक नहीं रेंगी. उन्होंने कहा कि यह किसी का व्यक्तिगत नहीं बल्कि सभी के हितों का मामला है.