आगरा:जिले में सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन को संबोधित करने गौरखपुर सीट से सांसद और अभिनेता रवि किशन रविवार को आगरा आए. उन्होंने मीडिया से बात कर विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. आगरा में रविवार को फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में फतेहपुर लोकसभा के सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन का कार्यक्रम हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि और वक्ता के रूप में गौरखपुर लोकसभा सीट से सांसद और भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता रवि किशन मौजूद रहे.
'मोदी जी के नेतृत्व में देश विश्वगुरु बनेगा'
उन्होंने फतेहपुर सीकरी लोकसभा के सोशल मीडिया वॉलंटियर्स को चुनाव में भाजपा के कामों का ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन माध्यम से प्रचार-प्रसार करने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि लोकसभा-2024 चुनाव भाजपा 400 पार के नारे के साथ मजबूती से लड़ रही हैं. देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ा हैं, जिससे हर समाज वर्ग और जाति का सामाजिक और आर्थिक विकास हुआ हैं. लोग भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहते हैं. बीते दो चुनावों में देश की जनता ने मोदी जी को भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिया है. मोदी जी के नेतृत्व में देश विश्वगुरु बनेगा.