रामानुजगंज :बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर देशभर में दशहरा का त्यौहार मनाया जा रहा है. रामानुजगंज में भी रावण दहन की तैयारियां अब पूरी हो चुकी है. हाईस्कूल ग्राउंड और राम मंदिर घाट कन्हर नदी के तट पर रावण दहन किया जाएगा.
रावण दहन की तैयारियां पूरी, कन्हर नदी की तट पर होगा दशानन का अंत - RAVANA DAHAN 2024
रामानुजगंज में विशाल रावण दहन की तैयारियां पूरी कर ली गई है.
कन्हर नदी की तट पर होगा दशानन का अंत (ETV Bharat Chhattisgarh)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 12, 2024, 3:56 PM IST
कन्हर नदी के तट पर होगा रावण दहन :रामानुजगंज शहर में दो स्थानों पर रावण का पुतला बनाने का काम पूरा हो चुका है. दशहरा की संध्या पर बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर आतिशबाजी के साथ रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. सागर मोती फाउंडेशन ने हाईस्कूल ग्राउंड और नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति पीपल चौक ने कन्हर नदी तट के राम मंदिर घाट पर रावण के पुतले का दहन की तैयारी की है.