मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सरकारी स्कूल ने दुनिया के इंटरनेशनल स्कूलों को पछाड़ा, एडमिशन के लिए प्राइवेट स्कूलों के स्टूडेंट्स में होड़ - Ratlam Vinoba CM Rise School

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 13, 2024, 4:05 PM IST

Updated : Jun 13, 2024, 4:22 PM IST

रतलाम का विनोबा सीएम राइज स्कूल अब दुनिया के टॉप 10 स्कूलों की सूची में शामिल हो गया है. T4 एजुकेशन नाम की अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने अलग-अलग कैटेगरी में विश्व के स्कूलों को रैंक किया है. इनोवेशन कैटेगरी में रतलाम का विनोबा सीएम राइज स्कूल टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाब रहा है.

Ratlam Vinoba CM Rise School
रतलाम का विनोबा सीएम राइज स्कूल दुनिया के टॉप टेन में (ETV BHARAT)

रतलाम।सभी कैटेगरी में टॉप 3 स्कूलों को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी मिलेगा. जिसकी रेस में रतलाम का यह शासकीय स्कूल है. इस उपलब्धि पर स्कूल में स्टूडेंट्स ने टीचर्स के साथ जश्न मनाया. गौरतलब है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ड्रीम प्रोजेक्ट अब मध्य प्रदेश के सभी जिलों में आकार लेने लगा है. रतलाम स्थित विनोबा सीएम राइज स्कूल ने महज दो साल में वह मुकाम हासिल किया है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर के निजी स्कूलों को भी नहीं मिल पाया है.

रतलाम का विनोबा सीएम राइज स्कूल की उपलब्धि (ETV BHARAT)

अन्य स्कूल भी ले सकते हैं प्रेरणा

यहां पढ़ने वाले 577 छात्रों में से 525 छात्रों ने अलग-अलग क्षेत्र में अचीवमेंट हासिल किया है. यही वजह है कि मोटी फीस देकर बड़े निजी स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने वाले पैंरेट्स अब बच्चों का दाखिला इस सरकारी स्कूल में करवाना चाहते हैं. इस स्कूल को लाइट हाउस बनाया गया है. जिसके माध्यम से अब अन्य स्कूल भी यहां के प्रदर्शन से प्रेरणा ले सकेंगे.आखिर रतलाम के इस सरकारी स्कूल में ऐसा क्या परिवर्तन आया कि अब बहुत से पालक अपने बच्चों को निजी स्कूलों से निकालकर शासकीय स्कूल में भर्ती करवाना चाहते हैं. इस सवाल का जवाब इस स्कूल में आते ही मिल जाता है.

रतलाम के विनोबा सीएम राइज स्कूल की धाक (ETV BHARAT)

मॉडर्न तरीके से टीचर्स कराते हैं स्टडी

इस स्कूल में अंग्रेजी और हिंदी माध्यम दोनों में बच्चों को पढ़ाने के लिए आधुनिक तकनीक से लेकर जिले के बेस्ट टीचर यहां मौजूद हैं. इस स्कूल को अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्कूल बनाने के लिए यहां के राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक गजेंद्र सिंह राठोर ने शिक्षकों के साथ मिलकर दिन-रात मेहनत की और उसके नतीजे के रूप में स्कूल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. इससे रतलाम के शहरवासी भी बहुत खुश हैं.

ALSO READ:

MP का पहला 'डिजिटल' सीएम राइज स्कूल, फॉर्म के लिए लगी कतार, बच्चे स्मार्ट बोर्ड पर करते हैं पढ़ाई

प्राइवेट से बेहतर हो गया सरकारी स्कूल, मासाब की मेहनत से हुआ कायाकल्प, अब एडमीशन के लिए लगती है लाइन

कैसे तैयार हुआ सीएम राइज स्कूल

सबसे पहले हर तहसील में खोले जाने वाले इन स्कूलों में पढ़ाने के लिए शिक्षकों की परीक्षा आयोजित की गई. जिले के बेस्ट शिक्षकों की टीम तैयार करने के बाद उन्हें ट्रेनिंग दी गई. स्कूल में आधुनिक तकनीक से शिक्षा देने के लिए हर प्रकार के संसाधन उपलब्ध करवाए गए. क्लास रूम के अलावा प्रायोगिक शिक्षा पर भी जोर दिया गया. कमजोर छात्रों पर अतिरिक्त ध्यान दिया गया. जिससे 35% रिजल्ट देने वाले विनोबा स्कूल का कायाकल्प दो साल में ऐसा हुआ कि यहां का रिजल्ट अब 93 प्रतिशत से अधिक है.

Last Updated : Jun 13, 2024, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details