रतलाम: पुलिस ने बुधवार को एक बड़े चोर गिरोह का खुलासा किया है. इस चोर गिरोह के सदस्य उज्जैन जिले से रतलाम आकर चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. चोरी में सफलता मिलने के बाद यह बदमाश अपने गांव में खाटू श्याम की भजन संध्या भी आयोजित करवाते थे. इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बिलपांक थाना पुलिस ने गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
ऐसे हुआ गिरोह का पर्दाफाश
11 जुलाई को शिवपुरी निवासी कैलाश चंद्र संघवी के मकान में घुसकर गिरोह के बदमाशों ने बुजुर्ग दंपति को डरा-धमका कर गोदरेज अलमारी की चाबी छीन ली. इसके बाद सोने-चांदी के आभूषण सहित 50 हजार नगद रुपए लूटकर फरार हो गए. इसकी शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र से मिले इनपुट के आधार पर महेश चंद्रवंशी और जितेंद्र चंद्रवंशी को हिरासत में लिया.
आरोपियों से घटना के बारे में पूछताछ की गई तो दोनों आरोपियों ने अपने अन्य 4 साथियों के बारे में जानकारी दी. ये चारों आरोपी पहले से ही लूट के अन्य मामले में बड़नगर जेल में बंद थे. प्रोडक्शन वारंट पर बिलपांक थाना पुलिस ने जेल में बंद चारों आरोपियों से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लूट का माल, नगदी और 3 बाइक बरामद किया. वहीं, पुलिस ने 1 महिला सहित गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार भी कर लिया है.