मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

व्यापम घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर, अब मध्य प्रदेश सरकार और CBI से होंगे सवाल जवाब - MP VYAPAM SCAM CASE - MP VYAPAM SCAM CASE

मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार और सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने सुप्रीम कोर्ट में घोटाले को लेकर कुछ बिंदुओं पर जांच की मांग को लेकर याचिका दायर की थी. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 23, 2024, 10:33 PM IST

Updated : Sep 23, 2024, 11:08 PM IST

रतलाम:बहुचर्चित व्यापम घोटाला मामले के व्हीसल ब्लोअर पारस सकलेचा की पिटीशन पर सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश शासन और सीबीआई को नोटिस जारी किया है. व्यापम मामला जुलाई 2009 में शासन के संज्ञान में आने तथा जांच कमेटी गठित करने के बाद भी 2010 से 2013 तक घोटाला होने पर कुछ बिंदुओं पर पूछताछ करने की पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने पिटीशन दायर की थी. जिस पर सुप्रीम कोर्ट में माननीय न्यायाधीश संजीव खन्ना तथा‌ माननीय न्यायाधीश संजय कुमार ने शासन तथा सीबीआई को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है.

इंदौर हाईकोर्ट ने निरस्त कर दी थी याचिका
इससे पूर्व पारस सकलेचा ने माननीय उच्च न्यायालय इंदौर में भी पिटीशन दायर की थी. जिसे माननीय न्यायालय ने निरस्त कर दिया था. लेकिन बाद में पारस सकलेचा ने सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन दायर की थी. जिसे माननीय न्यायालय ने ग्रहण करते हुए मध्य प्रदेश शासन और सीबीआई को नोटिस जारी किया है. पिटीशन कर्ता की तरफ से वरिष्ठ अभिभाषक विवेक तनखा एवं सर्वम ऋतम खरे ने सुप्रीम कोर्ट में पैरवी की थी.

पारस सकलेचा की पिटीशन पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश (ETV Bharat)

तत्कालीन मुख्यमंत्री सहित कई लोगों से पूछताछ की मांग
दरअसल, यह पिटीशन पूर्व विधायक पारस सकलेचा द्वारा मध्य प्रदेश में हुए बहुचर्चित व्यापम घोटाला मामले को लेकर लगाई गई थी. जिसमें 350 पेज के आवेदन के साथ पारस सकलेचा ने अपने आवेदन में व्यापम घोटाले में तत्कालीन मुख्यमंत्री, जिनके पास चिकित्सा शिक्षा विभाग भी था. मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव, सचिव चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा संचालक, व्यापम के अध्यक्ष आदि से दस्तावेज पेश कर उनसे पूछताछ करने की मांग की थी.

मप्र शासन और सीबीआई को नोटिस (ETV Bharat)

एसटीएफ ने मांगा जांच के लिए आवेदन
व्हीसल ब्लोअर सकलेचा ने अपने आवेदन में कहा कि, 'एसटीएफ ने 27 नंबर 2014 को विज्ञप्ति क्रमांक 21503/14 जारी कर व्यापम की जांच में बिंदु शामिल करने के लिए आवेदन मांगा था. जिस पर उन्होंने 11 दिसंबर 2014 को दस्तावेज सहित 350 पेज का आवेदन दिया था. एसटीएफ को 12 जून 2015 को मौखिक साक्ष्य के अतिरिक्त 71 पेज का लिखित बयान तथा 240 पेज के दस्तावेज दिये. 11 से 13 सितंबर 2019 को एसटीएफ में पुनः 13 घंटे तक बयान देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं, सीबीआई में अक्टूबर 2016 में बयान देने के बाद आवेदन को मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन को कार्यवाही करने हेतु भेजा. जिस पर भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.''

Also Read:

जीतू पटवारी ने पीएम से पूछे 6 सवाल, व्यापम कांड के आरोपियों पर लगाया सरकार चलाने का आरोप

व्यापम घोटाला मामले में 10 साल बाद फैसला, भोपाल कोर्ट ने 7 आरोपियों को सुनाई 7-7 साल की सजा

सीबीआई तथा एसटीएफ पर आरोप
सकलेचा ने आवेदन में कई दस्तावेजों का हवाला देकर आरोप लगाया कि, ''सीबीआई तथा एसटीएफ ने व्यापम फर्जीवाड़े की जांच में काफी लीपापोती की है और अनेकों महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जांच में शामिल न कर बड़े लोगों को बचाने का कार्य किया है. मात्र रेकेटीयर, दलाल, स्कोरर, साल्वर, छात्र, अभिभावक तथा नाम मात्र के छोटे शासकीय अधिकारी को आरोपी बनाया है.'' उन्होंने अपने आवेदन में लगभग 850 पेज के दस्तावेजी साक्ष्य अपने तथ्यों के प्रमाण में पेश कर निर्धारित समय सीमा में विवेचना कर नियमानुसार कार्यवाही करने की प्रार्थना माननीय न्यायालय में की है.

सीबीआई ने एक भी प्रेस नोट जारी कर पारदर्शिता नहीं रखी
पारस सकलेचा ने इस मामले में सीबीआई जांच पर भी सवाल खड़े किए हैं. सकलेचा ने आरोप लगाया है कि, ''व्यापम और नर्सिंग की जांच के दौरान सीबीआई ने एक भी प्रेस नोट जारी कर पारदर्शिता नहीं रखी. जबकि यह मामला आम लोगों, सोशल एक्टिविस्ट और पत्रकारों ने हाईकोर्ट के संज्ञान में लाया था. जिन्हें जांच के बारे में अब तक कुछ भी बताया नहीं गया है.''

Last Updated : Sep 23, 2024, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details