रतलाम: भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार के दिन ठीक नहीं चल रहे हैं. पिछले एक साल में उनपर कई मामले दर्ज चुके हैं. वहीं हाल ही में वे डॉक्टर से विवाद, कलेक्टर पर अभद्र टिप्पणी करके बुरे फंसते जा रही हैं. वहीं अब डॉक्टर विवाद में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की भी एंट्री हो गई है. करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ने वीडियो जारी कर स्थानीय प्रशासन और मध्य प्रदेश सरकार से विधायक कमलेश्वर डोडियार पर कार्रवाई करने की मांग की है.
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार का जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान डॉक्टर सीपीएस राठौर से विवाद हो गया था. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें स्टेशन रोड थाना पुलिस में केस भी दर्ज किया गया था. आरोप है कि सैलाना सीट से विधायक डोडियार और जयस समर्थकों की ओर से इस मामले पर सोशल मीडिया में सवर्ण और राजपूत समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां और मैसेज किए गए. अब इसी के विरोध में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने मोर्चा खोल दिया है. राजपूत करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किए जाने की मांग की है.