रतलाम। जावरा में रेलवे टिकट की दलाली और ब्लैक मार्केटिंग के मामले में कार्रवाई की गई. ट्रैवल एजेंट विपिन जैन के कार्यालय पर रेलवे विजिलेंस और क्राइम ब्रांच जांच के लिए पहुंची. बताया जा रहा है कि विपिन जैन पर पर्सनल आईडी बनाकर रेलवे टिकट बुक करने और बेचने के आरोप लगाए गए हैं. मामले की शिकायत मिलने के बाद मुंबई हेड क्वार्टर से रेलवे विजिलेंस की टीम जावरा पहुंची है, जिसमें विजिलेंस इंस्पेक्टर सहित रेलवे के अधिकारी शामिल हैं.
ट्रैवल एजेंट के कार्यालय से कई डॉक्यूमेंट बरामद
रेलवे एजेंट विपिन जैन के सोमवारिया स्थित ऑफिस पर यह कार्रवाई की गई. जहां विजिलेंस की टीम ने कंप्यूटर रिकॉर्ड, ऑनलाइन आईडी डिटेल और फिजिकल डॉक्यूमेंट बरामद किया है. टीम टिकटों की जांच कर पीएनआर से मिलान कर रही है. हालांकि इस मामले में रेलवे के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. सूत्रों के अनुसार पर्सनल आईडी से टिकट बनाने की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है, जिसमें धारा 143 के तहत प्रकरण दर्ज किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: |