भोपाल:मध्यप्रदेश के रतलाम और झाबुआ क्षेत्र से गुजर रहे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर लगातार हो रही पत्थरबाजी की घटनाओं की रोकने के लिए अब रतलाम पुलिस इस क्षेत्र में कैंप लगाकर ग्रामीणों से पत्थरबाजी रुकवाने की अपील करेगी. वहीं, हाईवे पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ 90 किलोमीटर के इस हिस्से में पुलिस चौकियां भी बनाई जाएगी. बीते कुछ महीनों में पत्थरबाजी की करीब आधा दर्जन घटनाएं सामने आई हैं. हाल ही में शिवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत 8 लेन पर पत्थर रखकर गाड़ियों पर पथराव किया गया था. इसके बाद रतलाम पुलिस अधीक्षक पत्थरबाजी के घटना स्थलों के निरीक्षण के लिए एक्सप्रेस वे पर पहुंचे थे.
शिवगढ़, रावटी क्षेत्र में पत्थरबाजी की घटनाएं
दरअसल, भारत सरकार के इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर जब से आवागमन शुरू हुआ है, तब से ही शिवगढ़, रावटी और औद्योगिक थाना क्षेत्र में पत्थर बाजी की घटनाओं की शिकायत दर्ज हुई हैं. कई मामलों में तो राहगीर शिकायत किए बिना ही आगे रवाना हो जाते हैं. पत्थर बाजी की घटनाओं के लिए दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का यह हिस्सा बदनाम होने लगा है. इसे देखते हुए रतलाम पुलिस प्रशासन ने आदिवासी अंचल के ग्रामीण क्षेत्र में कैंप लगाकर लोगों से संवाद करने की योजना बनाई है.
नई पुलिस चौकियां स्थापित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से सटे ग्रामीणों की स्थानीय समस्याओं पर चर्चा कर पत्थर बाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की तैयारी की जा रही है. वहीं, रतलाम पुलिस के पांच थाना क्षेत्र रिंगनोद, ओद्योगिक क्षेत्र जावरा, नामली, औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, शिवगढ़ एवं रावटी के क्षेत्र में नई पुलिस चौकियां स्थापित किए जाने की मांग मध्य प्रदेश शासन को भेजी है.
स्थानीय समस्याओं से नाराज ग्रामीण कर रहे पथराव
रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि, ''इससे पहले भी ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर लोगों से संवाद किया था, जिसमें यह तथ्य सामने आया था कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे निकलने से कई ग्रामीणों को छोटी-छोटी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जैसे खेत का रास्ता बंद हो जाना, स्थानीय युवाओं को टोल कंपनी में रोजगार नहीं मिलना, ग्रामीणों के खेतों में पानी भर जाना आदि मामलों को लेकर कुछ नाराज ग्रामीण वाहनों पर पथराव कर रहे हैं. क्योंकि इस क्षेत्र में पत्थरबाजी जरूर हो रही है लेकिन किसी प्रकार की लूट की घटनाऐं नहीं हुई हैं.''