मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यात्रा पर निकलने से पहले पढ़ें ये खबर, रतलाम-नीमच के बीच नहीं चलेंगी ये 2 ट्रेन, जानिए पूरी डिटेल - Ratlam Neemuch Trains Cancelled

रतलाम-नीमच रेल मार्ग का दोहरीकरण किया जा रहा है. इसी वजह से इस रूट पर दौड़ने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. इस खबर के माध्यम से जानिए इसका प्रभाव कौन-कौन सी रेलगाड़ियों पर पड़ेगा.

RATLAM TO NEEMUCH TRAINS CANCELLED
रतलाम-नीमच के बीच आज से नहीं चलेंगी ये दो ट्रेन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 6:52 PM IST

रतलाम: पश्चिमी रेलवे जोन में रतलाम-नीमच रेल मार्ग के दोहरीकरण का कार्य जारी है. इसलिए इस रूट पर चलने वाली यात्री गाड़ियां 20 जुलाई से लेकर 27 जुलाई के बीच प्रभावित होंगी. इस दौरान 2 ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा. वहीं, 6 रेलगाड़ियों को रतलाम रेलवे स्टेशन तक शॉर्ट टर्मिनेट कर यहीं से ओरिजिनेट किया गया है.

रेलवे ट्रैक दोहरीकरण का कार्य

रतलाम से मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और उदयपुर की तरफ यात्रा करने वाले यात्री रेलवे द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अंतर्गत ही यात्रा करें. दरअसल, दिल्ली-मुंबई मुख्य रेल मार्ग से राजस्थान के उदयपुर, जयपुर, चित्तौड़गढ़ को डबल ट्रैक से जोड़ने के लिए रतलाम-नीमच खंड पर नामली और बड़ायला चौरासी रेलवे स्‍टेशनों के मध्‍य रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है. इस दौरान ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल की कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी.

रद्द की गई ट्रेनों की जानकारी-

  1. 27 से 29 जुलाई 2024 तक 09499 रतलाम चित्‍तौड़गढ़ स्‍पेशल
  2. 27 से 29 जुलाई 2024 तक 09500 चित्‍तौड़गढ़ रतलाम स्‍पेशल

शॉर्ट टर्मिनेट की गई गाड़ियों की जानकारी

20 से 29 जुलाई 2024 तक उज्‍जैन से चलने वाली 09331 उज्‍जैन चित्‍तौड़गढ़ स्‍पेशल रतलाम स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी व रतलाम से चित्‍तौड़गढ़ के मध्‍य निरस्‍त रहेगी. वहीं, 20 से 29 जुलाई तक चित्‍तौड़गढ़ से चलने वाली 09332 चित्‍तौड़गढ़ उज्‍जैन स्‍पेशल रतलाम स्‍टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी व चित्‍तौड़गढ़ से रतलाम के मध्‍य निरस्‍त रहेगी. 27 से 29 जुलाई 2024 तक 19328 उदयपुर सिटी रतलाम एक्‍सप्रेस नीमच स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और नीमच से रतलाम के मध्‍य निरस्‍त रहेगी. 27 से 29 जुलाई, 2024 तक 19327 रतलाम उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस नीमच स्‍टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और रतलाम से नीमच के मध्‍य निरस्‍त रहेगी.

ये भी पढ़ें:

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, जानिए हर एक डिटेल

जयपुर इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, जबलपुर रायपुर वंदे भारत ट्रेन जुलाई में लॉन्चिंग को तैयार! शेड्यूल देखे

ये ट्रेन भी रहेंगी प्रभावित

26 से 28 जुलाई 2024 तक 19818 यमुना ब्रिज रतलाम एक्‍सप्रेस नीमच स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और नीमच से रतलाम के मध्‍य निरस्‍त रहेगी. 27 से 29 जुलाई, 2024 तक 19817 रतलाम यमुना ब्रिज एक्‍सप्रेस नीमच स्‍टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और रतलाम से नीमच के मध्‍य निरस्‍त रहेगी. इन ट्रेनों की जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.inपर जाकर अवलोकन कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details