रतलाम: नगर निगम ने शहर में अवैध तरीके से संचालिक हो रहे तबलों को गिराने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. निगम की टीम ने टीआईटी रोड क्षेत्र में एक अवैध तबेले को गुरुवार को जमींदोज कर दिया. गौरतलब है कि, कुछ दिनों पहले आवारा सांड के हमले में घायल एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई थी. जिसके बाद मृतक के परिजन सहित रहवासियों ने आवारा पशुओं की समस्या को लेकर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया था. इसी के बाद अवैध तबेलों को गिराने का आदेश जारी हुआ था.
अवैध तबेलों पर हो रही बुलडोजर कार्रवाई
रतलाम शहर के बीचों बीच कई अवैध तबेले चलाए जा रहे हैं. बीते दिनों आवारा मवेशियों की वजह से हुई दुर्घटनाओं में दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी. लोगों ने इसके खिलाफ नगर निगम में प्रदर्शन किया था. तब नगर निगम कमिश्नर ने शहर में अवैध रूप से चल रहे तबेलों को तोड़ने का आश्वासन दिया था. इसके बाद तबेला संचालकों को नोटिस जारी किया गया था. अब नगर निगम ने उन्हें तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके तहत टीआईटी रोड क्षेत्र में संचालित हो रहे अवैध तबेले को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया.
इसे भी पढे़ं: |