रतलाम: पुलिस में पदस्थ एक महिला कांस्टेबल को निजी कोचिंग इंस्टिट्यूट का विज्ञापन करना भारी पड़ गया. कोचिंग इंस्टिट्यूट के प्रचार प्रसार के लिए बनाए गए वीडियो में महिला कांस्टेबल पुलिस की वर्दी में कोचिंग इंस्टिट्यूट का प्रचार करती दिखी. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला रतलाम पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आया. इसके बाद महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने इस मामले में विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं.
महिला कांस्टेबल ने किया कोचिंग इंस्टिट्यूट का प्रचार
दरअसल, इंदौर के एक निजी कोचिंग इंस्टिट्यूट का विज्ञापन वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें एक युवती महिला कांस्टेबल के पास पहुंचकर पूछती है कि, ''वह कैसे पुलिस फोर्स जॉइन कर सकती है.'' इस पर महिला कांस्टेबल उसे कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए निजी कोचिंग इंस्टिट्यूट के बारे में जानकारी देती है. शासकीय सेवा में रहकर और पुलिस की वर्दी में किसी भी प्रकार का प्रचार प्रसार नहीं किया जा सकता है. वहीं सोशल मीडिया पर शासकीय वाहनों, शासकीय नेम प्लेट का प्रदर्शन भी अनुशासनहीनता में आता है.
Also Read: |