रतलाम में 10 माह की मासूम का किडनैप, बच्ची को अब तक नहीं तलाश पाई पुलिस, धरने पर ग्रामीण - Ratlam Protest Against Child Kidnap - RATLAM PROTEST AGAINST CHILD KIDNAP
रतलाम के लसूडिया नाथी गांव में 10 माह की बच्ची के अपहरण के मामले में परिजन और ग्रामीणों ने थाने में धरना प्रदर्शन किया. बता दें कि रक्षाबंधन पर मां मायके आई थी. इस बीच घर से बच्ची को किडनैप कर लिया गया. जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है.
2 दिन पहले किडनैप्ड बच्ची की तलाश जारी (ETV Bharat)
रतलाम: लसूडिया नाथी गांव में 10 माह की मासूम के अपहरण के मामले में अब तक मासूम बालिका का पता नहीं चल पाया है. इसके बाद परिजन और ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया और ग्रामीणों ने कालूखेड़ा थाने पर धरना प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द बालिका को ढूंढने की मांग की है.
घर से उठा ले गए मासूम बच्ची
घटना के बारे में बताया गया कि कालूखेड़ा थाने के लसूडिया नाथी गांव में शनिवार रात 10 माह की बालिका को अज्ञात व्यक्ति उसके घर से उठाकर ले गया. 10 महीने की बालिका की मां रक्षाबंधन पर अपने मायके लसूडिया नाथी आई थी. जहां देर रात के बाद मासूम बालिका घर से गायब हो गई. इसके बाद परिजन ने कालूखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद से पुलिस बालिका की तलाश में जुटी है. लेकिन पुलिस को अब तक सफलता हाथ नहीं लगी. इससे परिजन और ग्रामीणों का सब्र टूट गया और वे थाने में धरने पर बैठ गए.
पुलिस इस मामले में अपहरण, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, आपसी रंजिश और अन्य एंगल पर भी जांच में जुटी है. पुलिस ने संदेह होने पर कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है. लेकिन अब तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि नाथी गांव के आसपास के क्षेत्रों में समाज विशेष के देह व्यापार अड्डे भी हैं. जहां पुलिस की टीम ने सर्चिंग की है.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा घटना की जानकारी मिलने के बाद खुद गांव पहुंचे थे और परिजन एवं ग्रामीणों से चर्चा भी की थी. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि "यह बेहद संवेदनशील मामला है और इस मामले में सभी पहलुओं पर पुलिस की जांच लगातार जारी है. पुलिस बालिका की खोजबीन में डॉग स्क्वायड, साइबर टीम और फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद भी ले रही है.