रतलाम।पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी रतलाम पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. जीतू पटवारी ने गुना बस हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि ''जिसे खुलेआम क्राइम करना हो वो बीजेपी में चले जाएं.'' पीसीसी अध्यक्ष दल बदल करने वाले नेताओं पर तंज कस रहे थे. पटवारी ने कहा कि ''रॉयल्टी चुराने वाले, फर्जी परमिट पर बसें चलाने वालों की बीजेपी में जगह है.'' इतना ही नहीं पटवारी ने आरोप लगाया कि ''क्राइम करने वाले अधिकांश लोग आपको भाजपा से जुड़े हुए मिल जाएंगे जबकि कांग्रेस में सिर्फ लोकतंत्र की रक्षा करने वाले हैं.''
रतलाम में राहुल गांधी का रोड़ शो
जीतू पटवारी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी को लेकर रतलाम पहुंचे थे. जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया, सज्जन वर्मा सहित युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया भी मौजूद रहे. पीसीसी अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी की यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है. राहुल गांधी बदनावर में आदिवासियों की बड़ी आमसभा को संबोधित करेंगे. इसी के साथ रतलाम और सैलाना में भी रोड शो कर आमसभा लेंगे.