मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम में पकड़ी गई एक करोड़ से अधिक की अवैध शराब, पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई - RATLAM ILLEGAL LIQUOR

एक हफ्ते के अंदर पुलिस ने की फिर बड़ी कार्रवाई, नागालैंड पासिंग ट्रक में भरी थी 510 पेटी शराब.

RATLAM ILLEGAL LIQUOR
रतलाम में पकड़ी गई एक करोड़ से अधिक की अवैध शराब (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 28, 2024, 1:09 PM IST

रतलाम : बुधवार को एक बार फिर पुलिस ने अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है. बिलपांक थाना पुलिस ने हरियाणा से अकोला ले जाई जा रही 68 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है. इसस प्रकार रतलाम पुलिस ने एक हफ्ते के अंदर एक करोड़ रु से ज्यादा की अवैध शराब पकड़ी है. पुलिस के मुताबिक नागालैंड पासिंग कंटेनर में यह शराब भरी हुई थी, जिसे बिलपांक थाना पुलिस ने नाकेबंदी कर पकड़ा है. मुखबीर से मिली सूचना पर फोरलेन पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

कंटेनर में भरी थी 510 पेटी शराब

इससे पूर्व रतलाम के जावरा शहर थाना पुलिस ने 500 पेटी अवैध शराब पकड़ी थी. वहीं बुधवार को एक बार फिर बिलपांक थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब भर के एक कंटेनर में ले जाई जा रही है. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कंटेनर रुकवा कर तलाशी ली, तो उसमें 510 पेटी अवैध शराब भरी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने हरियाणा के रहने वाले सुनील जाट नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है.

रतलाम में पकड़ी गई एक करोड़ से अधिक की अवैध शराब (Etv Bharat)

शराब छोड़ने के गजब फायदे, एक ही महीने में हाेने लगते हैं ये बदलाव
रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया, '' यह शराब हरियाणा से अकोला महाराष्ट्र ले जाई जा रही थी., जिसमें अंतर राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के शामिल होने कि आशंका है. वहीं बिलपांक थाना पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर जांच में जुटी है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details