मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने उतारी 'अपुन की दादागिरी', बदमाशों को शहर में घुमाया, कान पकड़ ऐसे लगे गिड़गिड़ाने - Ratlam criminals procession - RATLAM CRIMINALS PROCESSION

रतलाम पुलिस ने गुंडागर्दी करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला. इस दौरान बदमाश कान पकड़कर अपने अपराध के लिए माफी मांगते नजर आए.

RATLAM CRIMINALS PROCESSION
पुलिस ने उतारी 'अपुन की ददागिरी' (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 31, 2024, 10:44 PM IST

रतलाम: पुलिस ने बुधवार को गुंडागर्दी और अपने अपराध के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले बदमाशों का पैदल जुलूस निकाला. आरोपी बदमाश रेहान ने 2 दिन पूर्व एक बुजुर्ग पर रोड से हमला कर उसे घायल कर दिया था. इसके बाद उसने अपनी गुंडागर्दी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया था. इसके बाद आरोपी रेहान और उसके 2 साथियों को गिरफ्तार कर सबक सिखाया गया है.

बदमाशों को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस (ETV Bharat)

बुजुर्ग दुकान संचालक के साथ की मारपीट

दो बत्ती थाना क्षेत्र में 2 दिन पूर्व रेहान नाम के बदमाश ने लक्ष्मी नगर क्षेत्र के एक बुजुर्ग दुकान संचालक के साथ लोहे की रॉड से मारपीट की थी. जिसमें बुजुर्ग व्यक्ति घायल हो गया था. वहीं, उनके दोस्त घटना का वीडियो बनाते रहे. इसके बाद बदमाशों ने गुंडागर्दी का वीडियो "अपुन की दादागिरी" गाने के साथ रीमिक्स कर सोशल मीडिया पर रील पोस्ट की. स्टेशन रोड थाना पुलिस ने इस मामले में प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज कर आरोपी रेहान और उसके सहयोगी अमन और रोशन को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:

दलित को घसीटकर थाने लाई पुलिस, नग्न कर उधेड़ दी चमड़ी, बस इतना था युवक का कसूर

सीहोर में सरेआम तलवार लहराते स्कूल पहुंचे बदमाश, बड़ी वारदात को दिया अंजाम

पुलिस ने बदमाशों का निकाला जुलूस

गिरफ्तार सभी बदमाश लक्ष्मी नगर के आसपास के रहने वाले हैं. पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर उन्हें सबक सिखाने के लिए बदमाशों का जुलूस निकाला और लक्ष्मी नगर क्षेत्र तक पैदल ले गए, जहां ये गुंडागर्दी कर अपना सिक्का जमा रहे थे. इस दौरान बदमाश कान पकड़कर गिड़गिड़ाते और अपने अपराध के लिए माफी मांगते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details