शिमला: हिमाचल में पिछले कई सालों से चल रही राशन कार्डों की ई-केवाईसी प्रक्रिया को हल्के में लेना उपभोक्ताओं को महंगा पड़ा है. सरकार की तरफ से बार-बार मौका देने पर भी लाखों उपभोक्ताओं ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है जिसके कारण खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने 3 जनवरी से ऐसे लोगों के राशन कार्डों को ब्लॉक करने की कार्रवाई शुरू कर दी है जिसके बाद प्रदेशभर में 2 लाख 91 हजार 162 राशन कार्डों को ब्लॉक किया गया. इससे अब उपभोक्ताओं को सस्ते राशन से हाथ धोना पड़ेगा.
ऐसे में अब उपभोक्ता राशन कार्डों को अनब्लॉक करने के लिए राशन कार्डों की ई-केवाईसी करवाने के लिए आगे आए हैं जिस पर इन राशन कार्डों को अनब्लॉक किया गया है, लेकिन अभी भी 84 हजार 837 राशनकार्ड धारकों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है जिस कारण प्रदेश में राशन कार्ड धारकों की संख्या घटकर अब 18 लाख 47 हजार 313 रह गई है. वहीं, हिमाचल में 3 जनवरी से पहले कुल राशन कार्ड धारकों की संख्या 19 लाख 32 हजार 150 थी.
किस जिले में अभी कितने राशन कार्ड ब्लॉक
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मुताबिक हिमाचल में अभी भी 84 हजार 837 राशन कार्ड ब्लॉक हैं. यानी सरकार की सख्ती के बाद अभी भी 4.39 फीसदी परिवारों ने अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी नहीं करवाई है. इसमें सबसे अधिक जिला कांगड़ा में 22 हजार 236 राशन कार्ड ब्लॉक हैं. इसी तरह से ऊना में 13 हजार 447, चंबा में 12 हजार 340, मंडी में 12 हजार 165, हमीरपुर में 9 हजार 484, लाहौल-स्पीति में 3 हजार 901, बिलासपुर में 3 हजार 587, शिमला में 3 हजार 220, किन्नौर में 2 हजार 109, सिरमौर में 1 हजार 161, सोलन में 1 हजार 39 व कुल्लू जिला में 148 राशन कार्ड ब्लॉक हैं.