छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड का नवीनीकरण शुरु, जल्द नहीं कराया तो राशन हो जाएगा बंद, जानिए कब है आखिरी तारीख - Ration Card Renewal In Chhattisgarh

Ration Card Renewal In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 4 लाख 74 हजार 509 राशनकार्डों का नवीनीकरण किया जाएगा. जिसके तहत प्रचलित सभी तरह के राशन कार्ड शामिल हैं. सरकार ने इन राशन कार्डों के नवीनीकरण के लिए 15 फरवरी तक का समय सीमा तक किया है. नवीनीकरण नहीं कराने पर कार्ड बंद हो जाने के बाद राशन नहीं मिलेगा.

Ration Card Renewal
राशन कार्ड का नवीनीकरण

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 25, 2024, 10:57 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 4:04 PM IST

छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड का नवीनीकरण शुरु

दुर्ग : छत्तीसगढ़ में 25 जनवरी से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशनकार्डों का नवीनीकरण अभियान शुरू होगा. इसके अंर्तगत 4 लाख 74 हजार 509 राशनकार्डों का नवीनीकरण किया जाएगा. जिनमें प्रचलित सभी अन्त्योदय, प्राथमिकता, निराश्रित, निःशक्तजन राशन कार्ड और सामान्य राशन कार्ड शामिल हैं. इसके लिए 15 फरवरी 2024 तक का समय सीमा तय किया गया है. राशन कार्ड का नवीनीकरण कराने राशन कार्ड में शामिल कम से कम एक सदस्य का ई-केवायसी पूरा होना जरूरी है.

नवीनीकरण नहीं होने पर राशन बंद: खाद्य अधिकारी सीपी दीपांकर ने बताया,"छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 के प्रावधनों के तहत हर 5 साल में इन राशनकार्डों का नवीनीकरण कराया जाना हैं. राज्य सरकार द्वारा राशनकार्ड के नवीनीकरण का आदेश जारी किया गया हैंय आदेश के मुताबिक, दुर्ग जिले में प्रचलित सभी राशनकार्डों का नवीनीकरण कराया जाना हैं. निर्धारित समय तक राशन कार्ड नवीनीकरण नहीं किये जाने वाले राशनकार्डों में राशन वितरण बंद किया जाएगा."

आज से नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 15 फरवरी तक समय निर्धारित किया गया है. उसके बाद 29 फरवरी तक नए कार्ड वितरण किया जाएगा. जल्द से जल्द राशन कार्ड नवीनीकरण कर लिया जाए, नहीं तो कार्ड बंद हो जाने के बाद राशन नहीं मिलेगा.- सीपी दीपांकर, खाद्य अधिकारी

मोबाइल एप से आनलाइन कर सकेंगे आवेदन: छत्‍तीसगढ़ में राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए राज्य स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. खाद्य विभाग की ओर से सभी कलेक्टरों को 19 जनवरी को विस्तृत निर्देश जारी किए जा चुके हैं. राशनकार्ड नवीनीकरण खाद्य विभाग द्वारा नया मोबाइल एप तैयार किया गया है, जिससे राशनकार्ड धारी अपने मोबाइल में डाउनलोड कर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं. राशन कार्डों के नवीनीकरण के दौरान मौजूदा राशनकार्डों में संशोधन, नाम जोड़ने या काटने अथवा नया राशनकार्ड बनाने का काम बंद रहेगा.

मोबाइल एप से आवेदन करने की प्रक्रिया: राशनकार्ड धारी अपने एंड्रॉयड फोन से खाद्य विभाग के पोर्टल अथवा गूगल प्ले स्टोर से राशनकार्ड नवीनीकरण सिटीजन ऐप डाउनलोड कर इंस्टाल कर सकेंगे. यह ऐप ओपन करने पर स्क्रीन पर तीन विकल्प प्रदर्शित होंगे. पहला राशनकार्ड नवीनीकरण, दूसरा राशनकार्ड नवीनीकरण की स्थिति की जांच और तीसरी राशनकार्ड नवीनीकरण कैसे करें. इसके बाद राशनकार्ड नवीनीकरण आवेदन के लिए प्रथम विकल्प राशनकार्ड नवीनीकरण चुनना होगा. जिन हितग्राहियों के पास एंड्रॉयड सेट नहीं है, वह सीधा राशन दुकान में जाकर नवीनीकरण कर सकते हैं.

आपको बता दें कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राज्य शासन द्वारा हितग्राहियों को अलग अलग श्रेणियों के राशनकार्ड बनाकर सस्ते दर पर खाधन्न उपलब्ध कराया जाता है.

रिपब्लिक डे पर देशभक्ति के रंग में रंगा छत्तीसगढ़,जानिए कौन कहां फहराएगा तिरंगा ?
छत्तीसगढ़ के बालोद में सैनिकों का गांव, यहां के हर घर से एक बेटा कर रहा देश की सेवा
रायपुर रिपब्लिक डे प्रोग्राम के लिए रूट चार्ट जारी, जानिए किन मार्गों में आवाजाही प्रतिबंधित ?
Last Updated : Jan 31, 2024, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details